menu-icon
India Daily
share--v1

Train Fire: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, ऐसे बची यात्रियों की जान

New Delhi Darbhanga Express Train Fire: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की शिकार हो गई है. उत्तर प्रदेश के इटावा में ट्रेन की बोगी में आग लग गई.

auth-image
Amit Mishra
Train Fire: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, ऐसे बची यात्रियों की जान

New Delhi Darbhanga Express Train Fire: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में भीषण आग लग गई. दुर्घटना सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई है. बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई है. सूचना है कि ट्रेन में क्षमता से दोगुने यात्री सवार थे. ट्रेन में आग लगते ही यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई.

आग पर पाया गया काबू

इटावा ट्रेन अग्निकांड पर  CPRO, NCR हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, "... ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगी थी...आग को बुझा लिया गया है और एक बोगी को अलग करवा दिया गया है, जिसमें आग लगी हुई थी, आग बुझाने में हमें सफलता मिल गई है. यात्रियों के लिए दूसरी ट्रेन की सुविधा करवाई जा रही है...अभी घायलों की जानकारी नहीं है..."

 

यात्री की आंखों देखी 
 

नई दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने पर एक यात्री ने कहा, "मैं छपरा जा रहा था, अचानक कुछ धुआं उठा. ऐसा लगा जैसे मैं मर जाऊंगा, बहुत ज्यादा धुआं था, भीड़ थी. मैं खिड़की से बाहर कूद गया और मेरे सामान में आग लग गई...वहां बहुत सारे लोग थे."

 

ट्रेन में हुआ ब्लास्ट

इस बीच यहां ये भी बता दें कि बिहार में भागलपुर से जयनगर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में बुधवार को ब्लास्ट हुआ है. इसमें एक महिला और उसके पुत्र समेत तीन जख्मी हो गए. बोगी में सवार यात्रियों ने तत्काल चेन पुलिंग कर आग से जल रहे बैग को ट्रेन से बाहर फेंक दिया. सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल थाना की टीम तत्काल मौके पर पहुंची.

क्या बोले लोग

आरपीएफ सहायक कमांडेंट टीएस गोपा कुमार मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने प्रारंभिक जांच करते हुए एक बैग बरामद किया. बैग से कपड़े, 500 रुपये के 12 नोट, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, बिजली का बोर्ड अधजली हालत में बरामद हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बैग से बारूद जैसी गंद आ रही थी. 
 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, 36 यात्रियों की मौत की खबर

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें