नई दिल्ली: चुनाव आयोग (ECI) ने मंगलवार को 6 राज्यों झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया.
ECI द्वारा जारी की गई एक प्रेस रिलीज के अनुसार, इन सीटों पर 5 सितंबर को चुनाव होगा और मतगणना 8 सितंबर को होगी. बता दें कि इन सभी सीटों पर विधायकों के इस्तीफा देने या उनकी मौत हो जाने के कारण उपचुनाव कराए जा रहे हैं.
किन-किन सीटों पर होने हैं चुनाव
1. डुमरी (झारखंड)
2. पुथुपल्ली (केरल)
3. बॉक्सनगर (त्रिपुरा)
4. धनपुर (त्रिपुरा)
5. धूपगुड़ी (पश्चिम बंगाल)
6. घोसी (उत्तर प्रदेश)
7. बागेश्वर (उत्तराखंड)
The Election Commission has announced schedule for bye-election to seven Legislative Assemblies of Jharkhand, Tripura, Kerala, West Bengal, Uttar Pradesh and Uttarakhand. pic.twitter.com/ZfohjXOPYz
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2023
17 अगस्त नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
उत्तराखंड की बागेश्वर और पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखी गई है. चुनाव आयोग के अनुसार नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है, वहीं नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है.
इन पांच सीटों पर हो गई थी विधायकों की मौत
बता दें कि इनमें से 5 विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां विधायकों की मौत हो जाने के कारण उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इन सीटों में डुमरी- विधायक जगन्नाथ महतो, पुथुपल्ली- ओमान चांडी, बॉक्सनगर- समुसुल हक, धूपगुड़ी- विष्णु पद रे, बागेश्वर- चंदन राम दास शामिल हैं.
इन दो पर विधायकों ने दिया था इस्तीफा
वहीं धनपुर और घोसी सीट क्रमश: प्रतिमा भौमिक और दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने की वजह से खाली हो गई थीं. उपचुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही इस सीटों पर आचार संहिता भी लागू हो गई है.
यह भी पढ़ें: अंतर सेवा संगठनों के कमांडर-इन-चीफ या ऑफिसर-इन-कमांड को सशक्त बनाने वाला विधेयक राज्यसभा में पारित