menu-icon
India Daily

चुनाव आयोग ने की 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 6 सितंबर को होगा मतदान

Assembly Bypolls: चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही इन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गई है. मतगणना 8 सितंबर को होगी

Sagar Bhardwaj
Edited By: Sagar Bhardwaj
चुनाव आयोग ने की 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 6 सितंबर को होगा मतदान

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (ECI) ने मंगलवार को 6 राज्यों झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 7  विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया.

ECI द्वारा जारी की गई एक प्रेस रिलीज के अनुसार,  इन सीटों पर 5 सितंबर को चुनाव होगा और मतगणना 8 सितंबर को होगी. बता दें कि इन सभी सीटों पर विधायकों के इस्तीफा देने या उनकी मौत हो जाने के कारण उपचुनाव कराए जा रहे हैं.

किन-किन सीटों पर होने हैं चुनाव

1. डुमरी (झारखंड)
2. पुथुपल्ली (केरल)
3. बॉक्सनगर (त्रिपुरा)
4. धनपुर (त्रिपुरा)
5. धूपगुड़ी (पश्चिम बंगाल)
6. घोसी (उत्तर प्रदेश)
7. बागेश्वर (उत्तराखंड)

17 अगस्त नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख

उत्तराखंड की बागेश्वर और पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखी गई है. चुनाव आयोग के अनुसार नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है, वहीं नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है.

इन पांच सीटों पर हो गई थी विधायकों की मौत

बता दें कि इनमें से 5 विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां विधायकों  की मौत हो जाने के कारण उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इन सीटों में डुमरी- विधायक जगन्नाथ महतो,  पुथुपल्ली- ओमान चांडी,  बॉक्सनगर- समुसुल हक, धूपगुड़ी- विष्णु पद रे, बागेश्वर- चंदन राम दास शामिल हैं.

इन दो पर विधायकों ने दिया था इस्तीफा

वहीं धनपुर और घोसी सीट  क्रमश:  प्रतिमा भौमिक और दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने की वजह से खाली हो गई  थीं. उपचुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही इस सीटों पर आचार संहिता भी लागू हो गई है.

यह भी पढ़ें: अंतर सेवा संगठनों के कमांडर-इन-चीफ या ऑफिसर-इन-कमांड को सशक्त बनाने वाला विधेयक राज्यसभा में पारित