menu-icon
India Daily

हैवानियत की हदें पार! 9 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, मासूम के चिल्लाने पर बोरे में भरकर की पिटाई

मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक मामला सामने आ रहा है, जिनमें 9 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की कोशिश की गई.  जब बच्ची ने इस कृत्य का विरोध किया तो उसने बच्ची को बोरे में भरकर खूब पीटा. वह बच्ची को तब तक पीटता रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गई.  

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
Ujjain News- India Daily
Courtesy: pinterest

उज्जैन: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध आज चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. आय दिन महिलाओं से दरिंदगी और छेड़छाड़ की घटनाएं आती रहती हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन से सामने आ रहा है, जिनमें एक दरिंदे ने 9 साल की मासूम के साथ हैवनियत की कोशिश की. 

जब बच्ची ने इस कृत्य का विरोध किया तो उसने बच्ची को बोरे में भरकर खूब पीटा. वह बच्ची को तब तक पीटता रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गई.  

9 साल की बच्ची के साथ हैवानियत का प्रयास 

बता दें यह घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन की है. आरोपी बच्ची के ही पड़ोसी रियाज खान को बताया जा रहा है. पड़ोसी युवक ने 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची ने घबराकर चिल्लाना शुरु कर दिया. आरोपी बच्ची की इस हरकत से डर गया और उसने बच्ची को बोरी में भरा और मोगरी से उसे इतना पीटी कि वह बेहोश हो गई. 

बच्ची की हुई मौत

घरवालों ने घबराकर अपनी बच्ची को तलाशना शुरु किया. जानकारी मिलते ही आरोपी बच्ची को लेकर पहुंचा. आरोपी ने कहा कि बच्ची छत से गिर गई थी. आनन फानन में बच्ची को गंभीर हालत में रतलाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. इसी दौरान डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के शरीर पर जो चोटें लगी थी वह छत से गिरने की वजह से नहीं बल्कि किसी भारी वस्तु से पीटने की हैं.

नानी के घर गई थी बच्ची 

बता दें बच्ची रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण बच्ची अपनी बहनों संग नानी के घर पर आई थी. जहां पर वह घर के बाहर खेल रही और उसकी नानी और बहनें छत पर थी.

काफी समय न मिलने पर घर वालों उसे खोजना शुरु किया, तब पड़ोसी रियाज खान बेहोश बच्ची को अपने घर से लेकर आया. पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने डॉग फोरेंसिक टीम को रियाज के घर भेजकर सबूत इकठ्ठा कर रही है.