Political Party Funding: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ADR की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2022-23 के दौरान भारतीय जनता पार्टी यानी BJP को सबसे ज्यादा चंदा मिला है. भाजपा राजनीतिक चंदा प्राप्त करने के मामले में सबसे आगे है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्तीय वर्ष में भाजपा को 719 करोड़ का चंदा यानी डोनेशन मिला है. वहीं, कांग्रेस, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी, एनसीपी, वाम दल और तृणमूल कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले काफी कम डोनेशन मिला है.
देश की राजनीतिक पार्टियों में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC), बहुजन समाज पार्टी (BSP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (CPI-M), नेशनल पीपल्स पार्टी (AAP) शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, देश के चुनाव आयोग की ओर से घोषित राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को अगर 20 हजार रुपये से ज्यादा का चंदा मिलता है, तो पार्टी को भी इसकी घोषणा करनी होती है कि उन्हें कितना डोनेशन मिला है.
डोनेशन के मामले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में सबसे ऊपर भाजपा है. भाजपा को कुल 719.08 करोड़ रुपये का डोनेशन मिला है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस है, जिसे 79.92 करोड़ रुपये का चंदा मिला है. सबसे आखिर में बहुजन समाज पार्टी यानी BSP को 20 हजार रुपये से अधिक का चंदा नहीं मिला है.
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान मिला चंदा पिछली बार से 91 करोड़ रुपये से ज्यादा यानी वित्तीय वर्ष 2021-22 से 12.09 फीसदी ज्यादा है.
वित्तीय वर्ष 2021-22 में भाजपा को 614 करोड़ रुपये से ज्यादा चंदा मिला था. पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2022-23 में भाजपा को 719 से ज्यादा का चंदा मिला है, जो 2021-22 के मुकाबले 17.12 फीसदी ज्यादा है. वहीं, वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान कांग्रेस पार्टी को 95.459 करोड़ रुपये का डोनेशन मिला था, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 में घटकर 79.9 करोड़ पर आ गया है.
कांग्रेस के अलावा, आम आदमी पार्टी और सीपीआई-एम को भी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में कम डोनेशन मिला है. सीपीआई (एम) को वित्तीय वर्ष 2022-23 में जो डोनेशन मिला है, वो पिछली बार के मुकाबले 39.56 फीसदी यानी 3 करोड़ रुपये कम है. वहीं, आम आदमी पार्टी को भी मिला डोनेशन पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार 2.99 फीसदी यानी 1 करोड़ रुपये से अधिक कम है.