menu-icon
India Daily
share--v1

एडलवाइस सीईओ राधिका गुप्ता 'शार्क टैंक इंडिया' सीजन 3 में शामिल हुईं, जानें वह कौन हैं

एडलवाइस म्यूचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में चौथी जज बनकर शामिल हो गई हैं.

auth-image
Antriksh Singh
एडलवाइस सीईओ राधिका गुप्ता 'शार्क टैंक इंडिया' सीजन 3 में शामिल हुईं, जानें वह कौन हैं

टीवी का एक चर्चित शो जिसको हर कोई जानता है 'शार्क टैंक इंडिया' एक बार फिर से  शुरु होने जा रहा है. इस बार इसका तीसरा सीजन होगा. पहले दोनों सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

वहीं अब इस नए सीजन में एक और नए जज की एंट्री हो चुकी है. रितेश अग्रवाल, दीपिंदर गोयल और अजहर इकबाल के बाद अब एक बिजनेसवुमन ने चौथी जज के रूप में  पैनल ज्वाइन किया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि  शो में उनका निवेश व्यक्तिगत क्षमता के अनुसार ही होगा.

कौन है शार्क टैंक की चौथी जज

इस नए जज का नाम राधिका गुप्ता है, जो एडलवाइस म्यूचुअल फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ भी हैं. उन्होंने यह पोजीशन 2017 में हासिल की थी जब वह महज 33 वर्ष की थी. इसलिए वह देश की सबसे कम उम्र की सीईओ में से एक थीं.

वहीं इससे पहले वह एडलवाइस मल्टी-स्ट्रैटेजी फंड्स की बिजनेस हेड हुआ करती थीं. इन्होंने 3 साल तक ये काम किया.

इसके अलावा, राधिका गुप्ता एक डब्ल्यूईए द्वारा मान्यता प्राप्त एक युवा वैश्विक लीडर और एक बेहतरीन लेखिका भी हैं.

ये भी पढ़े: Elvish Yadav: 'कोबरा कांड' में पुलिस के हाथ लगे 2 ऑडियो क्लिप्स, सांपों की डील पर बात, एल्विश यादव का भी जिक्र

राधिका गुप्ता के पिता एक सेवानिवृत्त राजनयिक हैं. इसलिए राधिका ने कहा कि वह हर तीन साल में एक नए देश में जाती थी और वह न्यूयॉर्क, नाइजीरिया और यहां तक कि पाकिस्तान में भी रह चुकी हैं.

एस समय सात बार नौकरी में असफलता मिलने पर उन्होंने आत्महत्या के बारे में सोचा, लेकिन उनके एक दोस्त के कारण वह बच गई. उसी दिन वह मैकिन्से एंड कंपनी में एक इंटरव्यू के लिए गईंस और उन्हें अपनी पहली नौकरी मिल गई थी.