menu-icon
India Daily
share--v1

Elvish Yadav: 'कोबरा कांड' में पुलिस के हाथ लगे 2 ऑडियो क्लिप्स, सांपों की डील पर बात, एल्विश यादव का भी जिक्र

बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव की मश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. उनके खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. अब इस मामले का मुख्य आरोपी राहुल का ऑडियो सामने आया है.

auth-image
Gyanendra Sharma
Elvish Yadav:  'कोबरा कांड' में पुलिस के हाथ लगे 2 ऑडियो क्लिप्स, सांपों की डील पर बात, एल्विश यादव का भी जिक्र

Elvish Yadav:  बिग बॉस ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव की मश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. उनके खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. एल्विश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी कराने, सापों के जहर की तस्करी समेत कई आरोप लगाए गए हैं. अब इस मामले का मुख्य आरोपी राहुल का ऑडियो सामने आया है. 

एल्विश यादव मामला, एक्सक्लूसिव ऑडियो

ये बातचीत गौरव (NGO सदस्य)  और राहुल के बीच की है. राहुल जिसे नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

NGO सदस्य - ने कहा एल्विश यादव का शो अपने किया था.

राहुल - ने कहा उन लोगों को छोड़कर मैं वापस आ गया था. वह पर सारे फॉरेनर थे, किसी फॉरेनर की बर्थडे पार्टी थी.

NGO सदस्य- ने कहा नोएडा में थी बर्थडे पार्टी, राहुल ने जवाब दिया छतरपुर फार्म हाउस में बर्थडे पार्टी हुई थी.

राहुल- ने कहा प्रोग्राम की दिक्कत मत लो इस टाइप का प्रोग्राम मेरे से ऊपर कोई नहीं करता है.

NGO सदस्य- ने कहा ऐसा प्रोग्राम चाहिए जैसे, एलविश भाई का प्रोग्राम हुआ था. NGO सदस्य ने कहा भाई प्रोग्राम ऐसा हो जो आगे भी लोग इस प्रोग्राम को करवा पाए.

राहुल- आप यूट्यूब पर देखोगे तो मेरे बारे में सब कुछ आ जाएगा क्योंकि मैं विदेश में भी प्रोग्राम करता हूं

राहुल - बिल मैंने आपको भेज दिया है 1 हजार रुपए एडवांस देने है.

NGO सदस्य- ने कहा थोड़ी देर में पैसे आपको दे दूंगा. बाकी पैसे प्रोग्रम के बाद.

राहुल- ने कहा 6:00 से 9:00 बजे का टाइम डाला गया है और कहा मैं इसी लेवल के काम करता हूं.

NGO सदस्य- अजगर का देख लेना, राहुल ने कहा मैंने अपने सर्कल में फोन कर दिया है और 5 वेराइटी बोल दी है. सारी वैरायटी लेकर आऊंगा और दो से तीन कोबरा मेरे पास पड़े हैं. उनकी फोटो में आपको अभी भेज रहा हूं.

NGO सदस्य- 5 कोबरा हो जाए, दो-तीन अजगर हो जाए. राहुल बोले अपनी तरफ से सारे सिस्टम लेकर आऊंगा जो मैं फौरन में लेकर जाता हूं.

राहुल- मैंने आपको चार-पांच वैरायटी भेज दी है हम दिल्ली में रहते हैं बाहर से लाना पड़ता है बॉर्डर पर चेकिंग होती है. हमारे पास 10 -11 वैरायटी हो जाएगी और वही लेकर पहुंचूंगा कोई भी ऐसी वैरायटी नहीं है जो जहरीले हो सबका जहर निकाल रखा है.

NGO सदस्य- बच्चे फोटो खिंचवाएंगे और बच्चे खुश होने चाहिए राहुल ने कहा वैरायटी सारी है घोड़ा प्रचार, ब्लैक कोबरा, स्मॉल कोबरा कई तरह की वैरायटी होगी.

राहुल ने कहा हमारे पास एक ही अजगर होगा. अजगर से बढ़िया चीज होती है पदम नाग. उसको आप देखना. अभी हमने इनको ऐसी कमरे में रखा हुआ है लेकिन जब आपके पास लेकर आएंगे, फूल माला डालकर लेकर आयंगे.

NGO सदस्य बार बार रिकॉर्डिंग मे 2 अजगर लाने की बात कर रहे है.

राहुल बोला बड़ा अजगर नहीं है क्योंकि ये अलाउ भी नहीं है गलत है और बड़े अजगर को रखने के लिए खेत की जरूरत है. इतनी बड़ी जगह दिल्ली में नहीं है इसलिए अजगर का छोटा साइज होगा. हमे फोन में फोटो नही रखने देते है. फोटो भी हटवा देते है. पहले साँप से खेल दिखा सकते थे. अब कोई सपेरा साँप लेकर नही घूमता है. क्योकि पुलिस पकड़ लेती है.

NGO सदस्य ने कहा एलविश भाई के यहां पर प्रोग्राम करते हो तो वहां पर सांप कैसे लेकर जाते हो?

राहुल- वहां पर उनका प्रोग्राम रहता है फॉरेनर टाइप का, जो उनका प्रोग्राम बुक करता है उन्हीं की हेडेक रहती है.

NGO सदस्य- एलविश भाई बड़े आदमी है?

राहुल ने कहा उनका कांटेक्ट देखो और जब भी हम छतरपुर उनका प्रोग्राम करने जाते हैं तो पुलिस वाले भी नहीं आते हैं. सबको पता है यह प्रोग्राम 30 से 35 मिनेट का प्रोग्राम होता है.