Anand Dubey Protest Against India Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप मैच को लेकर देश भर में बवाल मचा है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कुछ लोगों का मानना है कि भारत किसी भी हाल में पाकिस्तान के साथ कोई रिश्ता नहीं रख सकता है. ऐसे में शिवसेना (यूबीटी) की ओर से भी लगातार इस मैच को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
महाराष्ट्र के कई सड़कों पर विरोध प्रदर्शन निकाला गया. पार्टी ने इसे देश की भावनाओं का अपमान बताया है. मुंबई में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने एक टेलीविजन सेट तोड़कर प्रतीकात्मक रूप से मैच का वहिष्कार किया है.
आनंद दुबे ने वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने 'क्रिकेट से हमको बैर नहीं, पाकिस्तान तेरी खैर नहीं' और 'भारत माता की जय' जैसे नारे लगाए. जिसके बाद दुबे ने बल्ले से टीवी के स्क्रीन को तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि हम यह मैच नहीं देखना चाहते, हम चाहते हैं कि इसका प्रसारण प्रतिबंधित हो. पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है, उसका बहिष्कार करो. हम यह संदेश इसलिए दे रहे हैं ताकि बीसीसीआई और आईसीसी को एहसास हो कि किसी को भी 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं से खेलने का अधिकार नहीं है. उन्होने भारतीय क्रिकेटरों से मैच से हटने की आग्रह की. उन्होंने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि अगर आप देशभक्त हैं तो आखिरी समय में भी बहिष्कार करें. उन्होंने कहा कि चार्टर प्लेन लेकर आप भारत वापस आएं हम आपका स्वागत करेंगे. लेकिन अगर आप भी खेलेंगे तो हम आपका भी बहिष्कार करेंगे क्योंकि देश से बढ़ कर कुछ भी नहीं है.
🚨 Drama over the India–Pakistan Asia Cup match!
— VARTA ( वार्ता ) (@varta24news) September 14, 2025
Uddhav Sena spokesperson Anand Dubey smashed a TV in protest, expressing anger against the clash.#AsiaCup #IndiaVsPakistan #Breaking #Mumbai pic.twitter.com/am66Xryx0B
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पहले राज्य भर में 'सिंदूर विरोध प्रदर्शन' की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि जब भारतीय सैनिक सीमाओं पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं, तब हमारा पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना और इसका समर्थन करना अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई राष्ट्र-विरोधी होता जा रहा है. वह पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर इतना उत्साहित क्यों है? यह उत्सुकता टीवी से आने वाले राजस्व के लिए है या फिर खिलाड़ियों की फीस के लिए समझ नहीं आ रहा है. अगर पाकिस्तान भारत में होने वाले एशिया कप का बहिष्कार कर सकता है तो बीसीसीआई ऐसा क्यों नहीं कर सकता है? इस मुद्दे पर सरकार पुरी तरह चुप्पी साधे बैठी है. जो की जनता के लिए काफी परेशानी करने वाली है.