नई दिल्ली: चीन में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि चीन के दक्षिणी शिनजियांग में सोमवार देर रात रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई 80 किमी पाई गई. भूकंप में कई इमारतें ढह गई हैं और तमाम घर पूरी तरह ढेर हो गए है. ऐसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है.भूकंप के बाद 40 आफ्टरशॉक भी दर्ज किए गए हैं, भूकंप का सबसे ज्यादा असर चीन के उरूम्की, कोरला, काशगर, यिनिंग में हुई है. चीनी केंद्र वाले भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के अन्य हिस्सों में भी महसूस किये गये.
बीतो दिनों चीन के गांसु और पड़ोसी किंघई प्रांतों में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसमें कम से कम 131 लोग मारे गए थे. ग्लोबल टाइम्स ने गांसु अधिकारियों के हवाले से बताया कि भूकंप के बाद 87,000 से अधिक लोगों को निकाला गया था और सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 15000 घर ढह गए और 207000 से अधिक क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे 145,736 लोग प्रभावित हुए थे.
Earthquake of Magnitude:7.2, Occurred on 22-01-2024, 23:39:11 IST, Lat: 40.96 & Long: 78.30, Depth: 80 Km ,Location: Southern Xinjiang, China for more information Download the BhooKamp App https://t.co/FYt0ly86HX@KirenRijiju @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/E184snmSyH
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 22, 2024
चीन में आए भूकंप का असर भारत में भी देखने को मिला. दिल्ली-NCR में काफी देर तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. घबराए लोग आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकल गए. राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके में यह इस साल का दूसरा भूकंप है. 11 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में भूकंप महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई थी, जबकि भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था. भूकंप के झटके भारत और चीन के अलावा किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और नेपाल में भी महसूस किए गए हैं.