RAM Mandir Google Trends: 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. यह कहना गलत नहीं होगा कि करीब 500 वर्षों से ज्यादा का इंतजार खत्म हो चुका है और राम लाल अपनी जन्मभूमि पहुंच चुके हैं. पूरी दुनिया में श्री राम की गूंज है. जहां बच्चे-बच्चे के मुंह पर राम का नाम है. वहीं, गूगल ट्रेंड भी पीछे नहीं है.
बता दें कि श्री राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गूगल उर रिकॉर्ड तोड़ सर्च किए गए. कहा जा रहा है कि इतने सर्च इससे पहले कभी नहीं किए गए. ऐसा पहली बार हुआ है कि गूगल ट्रेंड्स के टॉप 10 सर्च में राम मंदिर का नाम शामिल है. इससे पहले कभी भी पिछले 24 घंटों में एक ही टॉपिक के रिजल्ट नहीं मिले हैं. चलिए जानते हैं राम मंदिर को लेकर किन टॉपिक्स को किया गया सर्च.
ये हैं वो टॉपिक जो सबसे ज्यादा किए गए सर्च: