menu-icon
India Daily

Weather Update: 18 मई को भारत में मौसम का हाल, कहीं बारिश की फुहारें, तो कहीं चिलचिलाती धूप

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तापमान में मामूली बढ़त देखी जा सकती है. हालांकि, कुछ स्थानों पर आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे मौसम थोड़ी देर के लिए सुहावना हो सकता है. कुल मिलाकर, आज का दिन भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग रूपों में मौसम का अनुभव कराएगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Aaj ka mausam
Courtesy: Pinterest

हाइलाइट्स

Weather Update: रविवार, 18 मई 2025 को भारत भर में मौसम की तस्वीर कई रंगों में नजर आ रही है. एक ओर उत्तर भारत के कई इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं, वहीं दूसरी ओर देश के कुछ दक्षिणी और पूर्वोत्तर हिस्सों में बारिश ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी है. देश के अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी अपने चरम पर है, और ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनियों को नजरअंदाज करना नुकसानदायक हो सकता है.

गर्मी और उमस के इस दौर में यह जानना ज़रूरी है कि आज का दिन आपके क्षेत्र में मौसम कैसा रहेगा.

उत्तर भारत में लू का कहर, सावधानी जरूरी
दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्सों में आज सूर्य की किरणें बेहद तीव्र रहेंगी. राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि राजस्थान के कई इलाकों में यह आंकड़ा 45 डिग्री को भी पार कर सकता है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में हीटवेव (लू) की चेतावनी जारी की है. चिकित्सकों ने नागरिकों से अपील की है कि वे धूप में अनावश्यक यात्रा से बचें, खूब पानी पीएं और हल्के कपड़े पहनें.

दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में मौसम ने ली राहत की करवट
केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में आज बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों – असम, मिजोरम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में तापमान 28 से 32 डिग्री के बीच रहेगा, जिससे वहां के निवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

मध्य भारत में मिला-जुला मौसम
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तापमान में मामूली बढ़त देखी जा सकती है. हालांकि, कुछ स्थानों पर आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे मौसम थोड़ी देर के लिए सुहावना हो सकता है. कुल मिलाकर, आज का दिन भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग रूपों में मौसम का अनुभव कराएगा. जहां कुछ राज्यों में गर्मी अपने चरम पर है, वहीं कुछ इलाकों में बारिश लोगों को राहत दे सकती है.