Dumka Gangrape Case: झारखंड में गैंगरेप की शिकार महिला ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जमकर भारत की तारीफ की और कहा कि भारत महान देश है और देखने लायक है. यहां अच्छी और बुरी दोनों चीजें हैं. गैंगरेप के बावजूद उन्होंने न सिर्फ भारत की तारीफ की बल्कि झारखंड पुलिस और अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जो हमारे साथ भारत में हुआ, वो किसी भी देश में किसी के साथ भी हो सकता है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पैनिश कपल ने सोशल मीडिया पर आरोपियों की फोटोज भी पोस्ट की और जनता से उन्हें ढूंढने में पुलिस की मदद करने की अपील की. स्पैनिश कपल के साथ हुई घटना के बाद उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था. वीडियो के कमेंट सेक्शन में कुछ कमेंट्स आए थे, जिसमें कहा गया था कि भारत का दौरा करके उन्होंने खुद पर यह स्थिति पैदा की है.
इन टिप्पणियों का जवाब देते हुए स्पैनिश कपल ने कहा कि मुद्दा ये है कि रेप या अन्य अपराध आपके साथ, आपके भाई के साथ, आपकी मां के साथ, आपकी बेटी के साथ, किसी के भी साथ हो सकती है. विश्व के किसी भी देश में कोई भी इससे मुक्त नहीं है. स्पेन में ऐसा कई बार हुआ है. यह पूरी दुनिया में हुआ है... स्पेन, ब्राजील, अमेरिका सभी देशों में ऐसा हुआ है, इसलिए बकवास मत करो कि ऐसा इसलिए है क्योंकि हम भारत में हैं.
उन्होंने पोस्ट में कहा कि हम चाहते हैं कि न्याय किया जाए, न केवल हमारे लिए बल्कि उन सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए भी जो इससे गुजरी हैं. हम दो मजबूत लोग हैं और इस तरह की घटनाएं हमें तोड़ नहीं सकतीं. बिल्कुल नहीं... हम इन बदमाशों के डर से घर में रहना और छिपना बंद नहीं करेंगे.
झारखंड के दुमका में जिस स्पैनिश महिला के साथ गैंगरेप हुआ, उनसे मुलाकात करने वाले जज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. दुमका के प्रधान जिला न्यायाधीश (पीडीजे) और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि पीड़िता इमोशनली टूट गई, लेकिन शारीरिक रूप से स्थिर है. पीड़िता से मुलाकात के बाद मिश्रा ने झारखंड कानूनी सेवा प्राधिकरण यानी JHALSA को दी गई रिपोर्ट में ये बातें कही. JHALSA के एक अधिकारी के अनुसार, PDJ और उनकी टीम ने सुनिश्चित किया कि महिला को सुरक्षा मिले, आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज करने में सहायता की और निर्देश दिया कि उसे 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए.
JHALSA को लिखते हुए, पीडीजे मिश्रा ने कहा कि हमने उन्हें आश्वासन दिया कि गलत काम करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और उन पर मुकदमा चलाया जाएगा. न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को नियमित आधार पर जांच रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. स्पैनिश महिला के साथ 1 मार्च की रात को अपने पति के साथ दुमका में टेंट लगाकर आराम कर रही थी, तभी 7 आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था.