menu-icon
India Daily

क्या पाकिस्तान ने आदमपुर, भुज हवाई अड्डे को निशाना बनाया, सैटेलाइट तस्वीरों ने खोले राज

उनके विश्लेषण से पता चलता है कि पाकिस्तान ने पुरानी और गलत तस्वीरों का इस्तेमाल कर झूठा दावा किया. आइए, इस मामले की सच्चाई को समझते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Did Pakistan hit Adampur Bhuj air bases during Operation Sindoor Satellite images show otherwise

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के आदमपुर (पंजाब) और भुज (गुजरात) एयरबेस पर हमले किए और वहां भारी नुकसान पहुंचाया. पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि उसने आदमपुर में एक सुखोई-30 एमकेआई विमान और भुज में भारत के एस-400 रडार सिस्टम को नष्ट कर दिया.

लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों और ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (ओएसआईएनटी) विश्लेषक डेमियन साइमन ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. उनके विश्लेषण से पता चलता है कि पाकिस्तान ने पुरानी और गलत तस्वीरों का इस्तेमाल कर झूठा दावा किया. आइए, इस मामले की सच्चाई को समझते हैं.

पाकिस्तान का दावा: आदमपुर में सुखोई-30 को नुकसान

पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने 9-10 मई 2025 की रात को आदमपुर एयरबेस पर हमला किया, जिसमें एक सुखोई-30 एमकेआई विमान को नष्ट कर दिया. इस दावे के समर्थन में पाकिस्तान ने एक सैटेलाइट तस्वीर साझा की, जिसमें एक जेट के पास काला धब्बा दिखाया गया, जिसे उसने हमले का निशान बताया. 

लेकिन ओएसआईएनटी विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने इस तस्वीर की जांच की और पाया कि यह तस्वीर मार्च 2025 की है, जो ऑपरेशन सिंदूर से पहले की है. साइमन ने X पर पोस्ट किया, "यह तस्वीर आदमपुर में सुखोई-30 को नुकसान का दावा करती है, लेकिन यह मार्च 2025 की है. इसमें दिख रहा जेट एक मिग-29 है, जो रूटीन मेंटेनेंस के दौरान था. काला धब्बा हमले का निशान नहीं, बल्कि इंजन टेस्टिंग से जमा हुआ कालिख है."

इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मई 2025 को आदमपुर एयरबेस का दौरा किया, जहां सैटेलाइट तस्वीरों और तस्वीरों में मिग-29 और एस-400 सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित दिखे. यह दर्शाता है कि पाकिस्तान का दावा पूरी तरह गलत था.

भुज एयरबेस पर एस-400 के नष्ट होने का दावा

पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि उसने गुजरात के भुज एयरबेस पर भारत के एस-400 रडार सिस्टम को नष्ट कर दिया. इसके समर्थन में एक सैटेलाइट तस्वीर साझा की गई, जिसमें काले धब्बे दिखाए गए, जिन्हें पाकिस्तान ने हमले का सबूत बताया. लेकिन डेमियन साइमन ने इस दावे को भी खारिज कर दिया. 

उन्होंने X पर लिखा, "यह तस्वीर फरवरी 2025 की है, जो भारत-पाकिस्तान तनाव से पहले की है. इसमें दिख रहे काले धब्बे भुज एयरबेस के वाहन सर्विस यार्ड में तेल के दाग हैं, न कि हमले का निशान." साइमन ने यह भी बताया कि तस्वीर में कोई गड्ढा, मलबा या नष्ट हुआ उपकरण नहीं दिखता, जो हमले की पुष्टि कर सके. 

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की जवाबी कार्रवाई

ऑपरेशन सिंदूर 7 मई 2025 को शुरू हुआ था, जब भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया.

पाकिस्तान ने इसके जवाब में 9-10 मई को भारत के 26 ठिकानों, जिसमें आदमपुर, भुज, उदयपुर, पठानकोट, और श्रीनगर जैसे एयरबेस शामिल थे, पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. लेकिन भारत की मल्टीलेयर एयर डिफेंस सिस्टम, खासकर एस-400, ने इन हमलों को नाकाम कर दिया. भारतीय सेना ने कहा कि इन हमलों से मामूली नुकसान हुआ, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

सैटेलाइट तस्वीरों ने दिखाई सच्चाई

मैक्सर टेक्नोलॉजीज की हाई-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों ने भारत के हमलों की सटीकता को दिखाया. पाकिस्तान के नूर खान (रावलपिंडी), मुशाफ (सरगोधा), भोलारी, और जैकबाबाद जैसे एयरबेस पर बड़े गड्ढे, नष्ट हुए हैंगर और इमारतें साफ दिखीं. इसके उलट, आदमपुर, भुज, उदयपुर, पठानकोट, और श्रीनगर जैसे भारतीय एयरबेस की तस्वीरों में कोई बड़ा नुकसान नहीं दिखा.

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट ने भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत का पलड़ा भारी रहा, क्योंकि पाकिस्तान के दावों के विपरीत, भारतीय ठिकानों पर कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, जबकि पाकिस्तानी एयरबेस को भारी क्षति पहुंची.

पाकिस्तान की गलत सूचना का खेल

पाकिस्तान ने अपनी नाकामी को छिपाने के लिए पुरानी और छेड़छाड़ की गई तस्वीरों का सहारा लिया. आदमपुर में मिग-29 की तस्वीर को सुखोई-30 का नुकसान बताना और भुज में तेल के दागों को एस-400 का नष्ट होना बताना इसकी मिसाल है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इन दावों को "झूठ का पुलिंदा" करार दिया और कहा कि भारत ने केवल आतंकी और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.

प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर दौरे के दौरान साफ किया कि भारत का एयरबेस पूरी तरह सक्रिय है और एस-400 सिस्टम सुरक्षित है. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर वह आतंकवाद को बढ़ावा देगा, तो भारत फिर से ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई कर सकता है