menu-icon
India Daily

गर्लफ्रेंड की हत्या कर 9 महीने से फ्रीज में रखा था शव, स्विच ऑफ करने के बाद हुआ खुलासा

मध्य प्रदेश के देवास में लिव इन पार्टनर की हत्या करके शव को 9 महीने से फ्रीज में रखा था. घर में दूसरा किरायेदार आने पर मामले का खुलासा हुआ, जब उसने फ्रीज का स्विच ऑफ किया.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Dewas Murder
Courtesy: x

Dewas: मध्य प्रदेश के देवास शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां वृंदावन धाम कॉलोनी के एक मकान में फ्रिज से महिला की लाश मिली. घटना का खुलासा तब हुआ जब घर में बिजली जाने के बाद बदबू आने लगी और मकान मालिक को शक हुआ. पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि महिला का शव मार्च 2024 में हत्या के बाद फ्रिज में रखा गया था.

घटना के अनुसार, इंदौर निवासी धीरेंद्र श्रीवास्तव का यह मकान जून 2023 से किराए पर था. किराएदार संजय पाटीदार और पिंकी उर्फ प्रतिभा प्रजापति यहां रहते थे, लेकिन जून 2023 में संजय ने मकान खाली कर दिया था, हालांकि उसने कुछ कमरे और सामान छोड़ दिया था. मकान मालिक ने बाद में बलवीर सिंह को घर किराए पर दे दिया और जब संजय ने कमरे खाली नहीं किए तो बलवीर ने ताला तोड़कर सामान बाहर किया. इस दौरान, उन्हें फ्रिज का स्विच ऑन दिखाई दिया, जिसे बंद किया गया.

5 साल से लिव इन में था आरोपी

अगली सुबह, कमरे से दुर्गंध आने लगी, तो बलवीर ने मकान मालिक और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर जाकर फ्रिज खोला, तो उसमें पिंकी की लाश मिली. जांच के दौरान पता चला कि महिला और संजय पिछले 5 वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में थे, और महिला ने विवाह का दबाव डाला था, जिसके बाद संजय और उसके साथी विनोद दवे ने मिलकर महिला की हत्या की. उन्होंने शव को फ्रिज में बंद कर दिया और फ्रिज का तापमान कम कर दिया ताकि शव खराब न हो. 

पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया है और पता चला कि विनोद दवे वर्तमान में जेल में बंद है. प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि हत्या के बाद शव को लंबे समय तक फ्रिज में सुरक्षित रखा गया था, जिससे शव में किसी तरह की दुर्गंध नहीं आई. यह मामला अब पुलिस की गहन जांच का विषय बन गया है.