menu-icon
India Daily

IPL में नही मिला था कोई खरीददार, अब अपने बल्ले से तबाही मचा कर केन विलियम्सन ने दिया करारा जवाब

Kane Williamson: केन विलियमसन और वियान मुल्डर ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ बैटिंग की. केन विलियमसन ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए 40 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे.

Kane Williamson
Courtesy: Social Media

Kane Williamson: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में जहां खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई, वहीं कुछ बड़े नाम बेस प्राइस पर भी नहीं बिक पाए. हालांकि, अब ये खिलाड़ी SA20 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच रहे हैं. खासतौर पर SA20 के मैचों में कई अनसोल्ड खिलाड़ी बेहतरीन पारियां खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं.

लीग के दूसरे मुकाबले में डरबन सुपर जाइंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स आमने-सामने थे. डरबन सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनिंग करने उतरे मैथ्यू ब्रीट्ज़के और ब्राइस पार्सन्स ने टीम को शानदार शुरुआत दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई. 

IPL में अनसोल्ड रहने के बाद विलियम्सन ने दिखाया जलवा

ओपनिंग जोड़ी के आउट होने के बाद, केन विलियमसन और वियान मुल्डर ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ बैटिंग की. केन विलियमसन ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए 40 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे. वहीं, वियान मुल्डर ने भी अहम योगदान दिया, जिससे डरबन सुपर जाइंट्स का स्कोर 200 रनों के करीब पहुंच गया.  

SA20 में अपनी टीम के लिए खेलते हुए ये खिलाड़ी बता रहे हैं कि उन्हें आईपीएल में नजरअंदाज करना बड़ी गलती थी. डरबन सुपर जाइंट्स की इस पारी ने यह दिखाया कि टी20 फॉर्मेट में अच्छी शुरुआत और मध्यक्रम की आक्रामक बल्लेबाजी कितनी अहम होती है. प्रिटोरिया कैपिटल्स के गेंदबाज शुरुआती विकेट लेने में नाकाम रहे, जिससे डरबन की टीम ने तेजी से रन बटोरे.

रोमांचक मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स की 2 रनों से जीत

इस लीग का रोमांच दूसरे मैच के दौरान ही देखने को मिला. इस मुकाबले में एक तरफ जहां सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए, तो वहीं दूसरी तरफ कैपिट्लस ने भी 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए थे. इस तरह से ये रोमांचक मैच डरबन ने 2 रन से अपने नाम किया और टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की.