menu-icon
India Daily

'बापू...बापू, बापू, बापू',  मुंबई एयरपोर्ट पर बलात्कार के दोषी आसाराम को देखकर रोने लगे भक्ते, चीख-पुकार का वीडियो वायरल

आसाराम के दर्शन पाकर उसके भक्त रोने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें मुंंबई एयरपोर्ट पर आसाराम के भक्त उसे देखकर बाबू-बाबू चिल्ला रहे हैं और आसाराम व्हील चेयर पर बैठा हुआ और सुरक्षाकर्मियों से घिरा हुआ भक्तों को आशीर्वाद दे रहा है. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Devotees get excited after seeing rape convict Asaram at Mumbai airport video viral

रेप के मामले में दोषी करार आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट ने हाल ही में अंतरिम जमानत दी है. आसाराम को अपना इलाज कराने के लिए जमानत पर रिहा किया गया है. बलात्कारी आसाराम 11 साल 4 महीने जेल की हवा खाकर बाहर आया है. आसाराम को जमानत मिलने पर उसके भक्तों में उत्साह का माहौल है.

मुंबई एयरपोर्ट पर आसाराम को देखकर रो पड़े भक्त

जमानत मिलने के बाद आसाराम अपना इलाज कराने के लिए मुंबई पहुंचा. आसाराम को मुंबई एयरपोर्ट पर देखकर उसके कुछ भक्त जोर-जोर से बाबू, बाबू, बाबू चिल्लाने लगे. भक्तों की आवाज सुनकर आसाराम व्हील चेयर पर आया और हाथ उठाकर अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया.

दर्शन पाकर रोने लगे भक्त
आसाराम के दर्शन पाकर उसके भक्त रोने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें मुंंबई एयरपोर्ट पर आसाराम के भक्त उसे देखकर बाबू-बाबू चिल्ला रहे हैं और आसाराम व्हील चेयर पर बैठा हुआ और सुरक्षाकर्मियों से घिरा हुआ भक्तों को आशीर्वाद दे रहा है. 

स्वास्थ्य कारणों से मिली जमानत
आसाराम को स्वास्थ्य कारणों से जमानत मिली है. कोर्ट ने आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी है. इस दौरान उसे देश के किसी भी आश्रम में रहने की अनुमति होगी और वह हॉस्पिटल या आश्रम में अपना इलाज भी करवा सकेगा.

आसाराम को क्या बीमारी है
जमानत के लिए अपनी याचिका में आसाराम ने कहा था कि उसे करी 3 साल से त्रिनाड़ी शूल नाम की बीमारी है. उसने कहा था कि पिछले 2-3 साल से उसका इलाज एक महिल वैद्य नीता कर रही थीं लेकिन जब उसका चेकअप कराया गया तो डॉक्टरों को ऐसी कोई बीमारी नहीं मिली थी.