menu-icon
India Daily
share--v1

महाराष्ट्र में मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 20 एक्सप्रेस ट्रेनों के रास्ते बदले गए

रविवार को महाराष्ट्र के कसारा रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, इस हादसे में किसी के भी घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है.

auth-image
Antriksh Singh
train derail

रविवार को महाराष्ट्र के कसारा रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, इस हादसे में किसी के भी घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है.

लेकिन, इस हादसे के कारण 20 एक्सप्रेस ट्रेनों के रास्ते बदलना पड़ा है. चार अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है.

कसारा से इगतपुरी जाने वाली डाउनलाइन और बीच की लाइन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. हालांकि, इगतपुरी से कसारा जाने वाली अपलाइन पर यातायात सामान्य है.

जिन एक्सप्रेस ट्रेनों के रास्ते बदले गए हैं, उनमें शामिल हैं -

17612 मुंबई सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) - नांदेड़ एक्सप्रेस
12105 सीएसएमटी - गोंदिया एक्सप्रेस
12137 सीएसएमटी - फिरोजपुर पंजाब मेल एक्सप्रेस
12289 सीएसएमटी - नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस
12111 सीएसएमटी - अमरावती एक्सप्रेस
12809 सीएसएमटी - हावड़ा एक्सप्रेस
17057 सीएसएमटी - सिकंदराबाद एक्सप्रेस
12322 सीएसएमटी - हावड़ा एक्सप्रेस
18029 एलटीटी - शालीमार एक्सप्रेस
12167 एलटीटी - वाराणसी एक्सप्रेस
12141 एलटीटी - पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
11057 सीएसएमटी - अमृतसर एक्सप्रेस
22538 एलटीटी - गोरखपुर
20103 एलटीटी - गोरखपुर एक्सप्रेस
12165 एलटीटी - गोरखपुर एक्सप्रेस
15017 एलटीटी - गोरखपुर
12171 एलटीटी - हरिद्वार एक्सप्रेस
22177 सीएसएमटी - वाराणसी एक्सप्रेस
12859 सीएसएमटी - हावड़ा एक्सप्रेस

जिन चार ट्रेनों को डायवर्ट नहीं किया जा सका, वे हैं -

12261 सीएसएमटी - हावड़ा एक्सप्रेस
11401 सीएसएमटी - आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस
12173 एलटीटी - प्रतापगढ़ एक्सप्रेस
12109 सीएसएमटी - मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस

मध्य रेलवे ने बताया कि बीच की लाइन को मैन्युअल रूप से चलाकर बहाल कर दिया गया है. गैर-डायवर्ट ट्रेनों में से एक, 11401 सीएसएमटी - आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस, रात 10:28 बजे कसारा से रवाना हो गई.

मध्य रेलवे ने कहा कि कसारा से इगतपुरी जाने वाली डाउनलाइन बाधित है और बीच की लाइन को बहाल करने के प्रयास जारी हैं ताकि गैर-डायवर्ट ट्रेनों को शुरू किया जा सके. रेलवे ने यात्रियों को असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.

मध्य रेलवे ने यह भी बताया कि मुंबई उपनगरीय ट्रेन सेवाएं दुर्घटना के बावजूद अप्रभावित हैं. कल्याण और इगतपुरी से दो दुर्घटना राहत ट्रेनों को भी मौके पर भेजा गया है.