menu-icon
India Daily
share--v1

13 दिसंबर को CM पद की शपथ लेंगे विष्णुदेव साय, PM मोदी समेत तमाम बड़े नेता रहेंगे मौजूद

छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय बतौर CM 13 दिसंबर को  शपथ लेंगे. उनके साथ बनाए गए दो डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी शपथ लेंगे.

auth-image
Avinash Kumar Singh
विष्णुदेव साय शपथ ग्रहण

हाइलाइट्स

  • बतौर CM विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को लेंगे शपथ
  • तमाम बड़े नेता शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत हासिल करने के बाद BJP विधायक दल की बैठक में विष्णु देव साय को राज्य का CM चुन लिया गया. सीएम चुने जाने के बाद विष्णु देव साय ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया है.अब विष्णु देव साय बतौर CM 13 दिसंबर को  शपथ लेंगे. उनके साथ बनाए गए दो डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी शपथ लेंगे. नवनियुक्त सीएम विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को साइंस कॉलेज मैदान में होगा.

तमाम नेता शपथ ग्रहण में होंगे शामिल 

दिल्ली से रायपुर भेजे गए तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा करने के बाद सीएम और डिप्टी सीएम के नाम पर सर्वसम्मति से फैसला किया है. विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने की उम्मीद है. इन नेताओं के आलावा तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेता शिरकत करेंगे. 

जानें कौन है विष्णु देव साय?

छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले विष्णु देव साय को CM बनाकर BJP ने बड़ा सियासी मास्टर स्ट्रोक चला है. आदिवासी समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने के बाद BJP ने आदिवासी समाज को एक और बड़ा तोहफा दिया है. विष्णुदेव साय के सियासी सफर की शुरुआत साल 1989 में ग्राम पंचायत बगिया के पंच के रूप में किया था. साल 1990 में उन्होंने पहली बार जिले के तपकरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल करके विधायक चुने गए थे. साल 1999, 2004, 2009 और 2014 में 4 बार रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए. उसके बाद साल 2014 में मोदी सरकार में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री रहे.

विष्णु देव साय के पास लंबा सांगठनिक अनुभव 

विष्णु देव साय को संगठन में काम करने का भी लंबा अनुभव है. पार्टी ने उन्हें 2006 और 2020 में दो बार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके है. मौजूदा समय में विष्णुदेव साय बीजेपी के राष्ट्रीय कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. विष्णुदेव साय आदिवासी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में कुनकुरी विधानसभा से बड़ी जीत हासिल करके छत्तीसगढ़ के अगले सीएम को तौर पर शपथ लेंगे.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!