menu-icon
India Daily

Delhi Indore Flight: दिल्ली-इंदौर एयर इंडिया फ्लाइट में लगी आग, उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस लौटा विमान

दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया फ्लाइट AI2913 को टेकऑफ के कुछ ही समय बाद इंजन में आग का अलर्ट मिलने पर आपात स्थिति में दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. यात्रियों को वैकल्पिक विमान से भेजा जा रहा है. डीजीसीए को घटना की सूचना दे दी गई है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
इंडिया का विमान
Courtesy: Social Media

Delhi Indore Flight: दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 रविवार को टेकऑफ के कुछ ही समय बाद आपात स्थिति में दिल्ली एयरपोर्ट पर लौट आई. एयरलाइन के अनुसार, विमान के पायलटों को उड़ान भरने के तुरंत बाद दाहिने इंजन से आग लगने का अलर्ट मिला.

टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने बयान में बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पायलटों ने तुरंत प्रभावित इंजन को बंद कर दिया और विमान को सुरक्षित रूप से वापस दिल्ली में उतारा. विमान में मौजूद सभी यात्रियों को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित उतार लिया गया.

दूसरे विमान की व्यवस्था 

कंपनी ने कहा कि विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और यात्रियों को इंदौर ले जाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना की जानकारी नियामक डीजीसीए को दी जा चुकी है. उन्होंने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया है. एयर इंडिया में यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद वापस लौटा

यह घटना ऐसे समय हुई है जब पिछले महीने ही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते कालीकट से उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद दोहा से वापस लौटना पड़ा था. एयरलाइन ने साफ किया है कि फिलहाल तकनीकी जांच पूरी होने तक संबंधित विमान सेवा में नहीं जाएगा. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं के बाद एयरलाइन सुरक्षा मानकों को और कड़ा करने की कोशिश करती है ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न हो. फिलहाल सभी यात्रियों को नए विमान से इंदौर भेजने की प्रक्रिया जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही यह तय होगा कि विमान दोबारा कब सेवा में लौटेगा.

सम्बंधित खबर