menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam 31 August 2025: अगले 7 दिन मौसम की तबाही! इन राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

Aaj Ka Mausam 31 August 2025: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 7 दिनों के लिए देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर, मध्य और पश्चिम भारत तक कई इलाकों में मूसलधार बारिश की संभावना है. जानिए किन-किन राज्यों में सबसे ज्यादा खतरा है

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Mausam 31 August 2025
Courtesy: Aaj Ka Mausam 31 August 2025

Aaj Ka Mausam 31 August 2025: भारत मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आगामी सात दिनों के दौरान उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर और पश्चिमी भारत तक कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. खासकर 31 अगस्त से 5 सितंबर तक अलग-अलग राज्यों में मौसम बिगड़ने की आशंका है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. 31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में मूसलधार बारिश हो सकती है. इसी अवधि में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश के आसार हैं.

अगले एक हफ्ते तक बारिश का अलर्ट

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक और पश्चिमी राजस्थान में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक बारिश हो सकती है. पश्चिम भारत में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सात दिनों तक गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा के अलावा मध्य महाराष्ट्र में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. सौराष्ट्र और कच्छ में सितंबर के पहले हफ्ते में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही, गुजरात के कुछ हिस्में में आने वालें तीन दिनों तक बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. कुल मिलाकर, पूरे पश्चिमी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश लगातार बनी रह सकती है.

मध्य भारत में भी बारिश के संकेत

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी अगले सात दिनों तक तेज बारिश की संभावना है. इसके अतिरिक्त, 31 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा में 31 अगस्त से 3 सितंबर तक और झारखंड में 2 सितंबर को बारिश होने के आसार हैं.

पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.