menu-icon
India Daily

पाकिस्तान का S-400 को नुकसान पहुंचाने का दावा झूठा, भारत सरकार ने दिए सबूत

भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुंचाने के पाकिस्तान के दावे को भारत सरकार ने पूरी तरह खारिज कर दिया है. सरकार ने साफ कहा कि यह पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद प्रचार है. असल तस्वीर, जिसे सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा था, 2010 की रूस की एक परेड की है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान S-400 ने ही पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम किया और भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जोरदार प्रहार किया.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
पाकिस्तान का S-400 को नुकसान पहुंचाने का दावा झूठा, भारत सरकार ने दिए सबूत
Courtesy: WEB

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने यह दावा किया कि उसने भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुंचाया है. लेकिन शनिवार को प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी करार दिया. PIB के फैक्ट चेक विंग ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया अकाउंट्स भ्रामक खबरें फैला रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि S-400 सिस्टम ने पाकिस्तान की ओर से छोड़े गए सभी ड्रोन और मिसाइलों को सफलतापूर्वक नष्ट किया.

PIB ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि भारत के S-400 सिस्टम को नुकसान पहुंचाने का दावा सरासर गलत है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीर फैलाई जा रही है, वह वास्तव में रूस की विजय परेड 2010 की है और उसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है. PIB ने यह भी जोड़ा कि यह पूरी तरह से पाकिस्तान का दुष्प्रचार है, ताकि अपनी हार को छिपाया जा सके और भारत की सफलता को कमजोर दिखाया जा सके.

पहलगाम हमले के बाद भारत का जवाब

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आम नागरिकों पर फायरिंग की थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को कड़ा संदेश देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. भारतीय वायुसेना ने इस अभियान में पाकिस्तान के नौ बड़े आतंकी ठिकानों पर एक साथ हमला किया, जिनमें लश्कर का मुरिदके मुख्यालय और जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर गढ़ शामिल था.

S-400 की भूमिका और पाकिस्तान की नाकामी

पाकिस्तान ने इस हमले का जवाब ड्रोन और मिसाइलों से देने की कोशिश की, लेकिन भारत के पास मौजूद अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को सफलतापूर्वक रोक लिया. यही नहीं, भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के अहम एयरबेस जैसे नूर खान और रहीम यार खान पर भी निशाना साधा. इस दौरान भारत ने स्पष्ट संदेश दिया कि उसके पास न केवल सुरक्षा की क्षमता है, बल्कि दुश्मन को करारा जवाब देने की ताकत भी है.

तनाव के बाद सीजफायर पर सहमति

लगातार हो रहे हमलों और जवाबी कार्रवाई के बीच हालात तेजी से बिगड़ने लगे. हालांकि अंततः पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय समकक्ष से संपर्क कर युद्धविराम पर सहमति जताई. इस समझौते के तहत जमीन, आसमान और समुद्र तीनों मोर्चों पर संघर्ष विराम लागू किया गया. इसके बाद दोनों देशों के बीच हालात धीरे-धीरे सामान्य हुए.