राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली एम्स का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के जरिए विपक्ष के नेता ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं. दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने हैं. दिल्ली में पिछले 12 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार है.
वहीं नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी की सरकार केंद्र में है. हालांकि इस बार बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है लेकिन एनडीए में वो सबसे बड़ी पार्टी है. राहुल ने एम्स हॉस्पिटल के बाहर का वीडियो शेयर कर मोदी सरकार और दिल्ली में आप की सरकार पर निशाना साधा है. दिल्ली में दोनों सरकारों को उन्होंने हॉस्पिटल में बदहाल व्यवस्था के लिए घेरा है.
राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से दिल्ली एम्स के बाहर का वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वो देश भर से इलाज कराने राजधानी के प्रतिष्ठित सरकारी अस्पतताल में आए मरीजों और उनके तीमारदारों से मिल रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीज उनके सामने अपनी परेशानियां बता रहे हैं. वो लोगों को हौसला देते हुए इस वीडियो में नजर आ रहे हैं.
AIIMS के बाहर नरक!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2025
देशभर से आए ग़रीब मरीज और उनके परिवार AIIMS के बाहर ठंड, गंदगी और भूख के बीच सोने को मजबूर हैं।
उनके पास न छत है, न खाना, न शौचालय और न पीने का पानी।
बड़े-बड़े दावे करने वाली केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस मानवीय संकट पर आंखें क्यों मूंद ली हैं? pic.twitter.com/wwnm8Fc3i8
'AIIMS के बाहर नरक!'
राहुल गांधी ने दिल्ली एम्स के बाहर कड़ाके की सर्दी में एम्स के आसपास सड़कों, फुटपाथों और सबवे में बैठे मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होने X पर लिखा कि बड़े-बड़े दावे करने वाली केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस मानवीय संकट पर आंखें क्यों मूंद ली हैं? बता दें कि इससे पहले दिल्ली में राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में आम आदमी पार्टी पर हमला बोला था.
'केजरीवाल की तुलना पीएम मोदी से'
सीलमपुर में हुई रैली में राहुल ने अरविंद केजरीवाल की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी. उन्होंने इन दोनों पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया था. उनका भाषण खत्म होने से पहले ही केजरीवाल ने X पर पलटवार करते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने उन्हें गाली दी है क्योंकि वह कांग्रेस को बचाने के लिए लड़ रहे हैं. बल्कि मैं देश बचाने के लिए लड़ रहा हूं.
जाति जनगणना का मुद्दा उठाया
राहुल गांधी ने इसी रैली में जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मोदी और केजरीवाल दोनों से आपने इस बारे में एक शब्द भी नहीं सुना होगा. वहीं वो देशभर में इस मुद्दे को उठा रहे हैं. कांग्रेस और आप ने लोकसभा चुनाव 2024 मिलकर लड़ा था लेकिन इस बार दोनों पार्टियां अलग अलग लड़ रही हैं.