menu-icon
India Daily

Jaipur Hospital Fire: 'अत्यंत दुखद है...' जयपुर अस्पताल में लगी आग पर पीएम मोदी ने जताया दुख

Jaipur Hospital Fire: जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में लगी आग में अब तक सात मरीजों की जान जा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मरीजों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Jaipur Hospital Fire
Courtesy: X (Twitter)

Jaipur Hospital Fire: जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में लगी आग में अब तक सात मरीजों की जान जा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मरीजों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. पीएम ऑफिस ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. 

साथ ही लिखा, "राजस्थान के जयपुर स्थित एक अस्पताल में आग लगने की घटना से हुई जान-माल की हानि हुई है, जो बेहद ही दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना." देखें पोस्ट-

रविवार देर रात लगी आग:

बता दें कि जयपुर के अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में रविवार देर रात आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मरीजों के परिजनों ने दावा किया कि आग लगते ही अस्पताल के कर्मचारी वहां से भाग गए. खबरों के अनुसार, आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी, जिससे धुंआ पूरी मंजिल पर फैल गया. इससे मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई. 

स्पताल में मौजूद थे 210 मरीज:

इस दौरान अस्पताल में 210 मरीज मौजूद थे. यहां 4 आईसीयू थे, जिनमें से हर एक में 40 मरीज थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, रात में हर आईसीयू में केवल एक कर्मचारी मौजूद था, लेकिन आग लगने के तुरंत बाद वो चले गए थे. अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों के अटेंडेंट्स ने उन्हें बाहर निकाला. कई इमारत में आग उनके बिस्तर तक पहुंच गई थी. लगभग दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.