menu-icon
India Daily

जयपुर: SMS अस्पताल के ICU में आग लगने से अब तक 8 लोगों की मौत

Jaipur Fire At ICU: राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
​​​​​​​Jaipur Fire At ICU
Courtesy: X (Twitter)

Jaipur Fire At ICU: राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल के ICU में आज सुबह भीषण आग लग गई. इस दौरान 6 मरीजों की मौत हो गई. यह आग ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो आईसीयू वार्ड की दूसरी मंजिल पर लगी. यहां एक स्टोरेज रूम में रात करीब 1:30 बजे यह हादसा हुआ. खबरों के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जो तुरंत कमरे तक फैल गई. 

इस आग में स्टोरेज रूम में मौजूद फाइलें, आईसीयू डिवाइसेज और ब्लड सैंपल्स लेने वाली ट्यूब्स जलकर खाक हो गए. स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर बन गई थी क्योंकि आग से जहरीली गैसें निकल रही थीं. आग तेजी से फैल रही थीं. 

 

6 मरीजों की हुई मौत:

ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी अनुराग धाकड़ ने इस घटना की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि आग ट्रॉमा आईसीयू में लगी और तेजी से फैल गई. आग लगते ही नर्सिंग स्टाफ और वार्ड बॉय ने तुरंत कार्रवाई की. ज्यादातर मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. वहीं, छह मरीज, जिनकी हालत पहले से ही गंभीर थी, सीपीआर के जरिए उन्हें बचाने की टीम की पूरी कोशिशों के बावजूद नहीं बचाए जा सके. मृतकों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं.

इसके अलावा पांच अन्य मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. इनका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि आग लगने के समय ट्रॉमा सेंटर में 24 मरीज थे जिसमें से 11 ट्रॉमा आईसीयू में और 13 सेमी-आईसीयू में.

जयपुर के पुलिस आयुक्त, बीजू जॉर्ज जोसेफ ने पुष्टि की कि आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि फोरेंसिक टीम (एफएसएल) सही कारण की जांच करेगी. जांच के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है