Jaipur Fire At ICU: राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल के ICU में आज सुबह भीषण आग लग गई. इस दौरान 6 मरीजों की मौत हो गई. यह आग ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो आईसीयू वार्ड की दूसरी मंजिल पर लगी. यहां एक स्टोरेज रूम में रात करीब 1:30 बजे यह हादसा हुआ. खबरों के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जो तुरंत कमरे तक फैल गई.
इस आग में स्टोरेज रूम में मौजूद फाइलें, आईसीयू डिवाइसेज और ब्लड सैंपल्स लेने वाली ट्यूब्स जलकर खाक हो गए. स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर बन गई थी क्योंकि आग से जहरीली गैसें निकल रही थीं. आग तेजी से फैल रही थीं.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | A massive fire broke out in an ICU ward of Sawai Man Singh (SMS) Hospital, claiming the lives of six patients pic.twitter.com/CBM6vcTMfZ
— ANI (@ANI) October 5, 2025
ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी अनुराग धाकड़ ने इस घटना की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि आग ट्रॉमा आईसीयू में लगी और तेजी से फैल गई. आग लगते ही नर्सिंग स्टाफ और वार्ड बॉय ने तुरंत कार्रवाई की. ज्यादातर मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. वहीं, छह मरीज, जिनकी हालत पहले से ही गंभीर थी, सीपीआर के जरिए उन्हें बचाने की टीम की पूरी कोशिशों के बावजूद नहीं बचाए जा सके. मृतकों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं.
इसके अलावा पांच अन्य मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. इनका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि आग लगने के समय ट्रॉमा सेंटर में 24 मरीज थे जिसमें से 11 ट्रॉमा आईसीयू में और 13 सेमी-आईसीयू में.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | On the fire incident at Sawai Man Singh Hospital, Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph says, "Our FSL team's investigation will reveal the cause of the fire. At first glance, it appears to be a short circuit, but the final cause will only be… pic.twitter.com/pNJrL23qud
— ANI (@ANI) October 5, 2025
जयपुर के पुलिस आयुक्त, बीजू जॉर्ज जोसेफ ने पुष्टि की कि आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि फोरेंसिक टीम (एफएसएल) सही कारण की जांच करेगी. जांच के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है