Dalai Lama Successor Name: दलाई लामा 6 जुलाई को अपना 90वां जन्मदिन मनाएंगे. फिलहाल पूरी दुनिया नजर इसी पर टिकी हुई है. कहा जा रहा है कि इस खास दिन पर वे अपने उत्तराधिकारी का बड़ा ऐलान कर सकते हैं. तिब्बती आध्यात्मिक गुरु का यह जन्मदिन एक सालभर चलने वाला उत्सव होगा, जिसकी शुरुआत धर्मशाला के मैक्लोडगंज स्थित तिब्बती सरकार-इन-एक्साइल (CTA) के मुख्यालय से होगी और 5 जुलाई 2026 तक चलेगा.
CTA के कई बड़े नेता जैसे पेनपा त्सेरिंग (CTA के निर्वाचित प्रमुख) और डिप्टी स्पीकर डोल्मा त्सेरिंग ने इशारा किया है कि 90वें जन्मदिन के मौके पर दलाई लामा अपने उत्तराधिकारी के नाम का खुलासा कर सकते हैं. 2 जुलाई से शुरू होने वाले तीन दिवसीय धार्मिक सम्मेलन में भले ही उत्तराधिकारी की चर्चा आधिकारिक एजेंडे में नहीं है, फिर भी CTA के स्पीकर खेनपो सोनम तेनफेल ने माना है कि इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा हो सकती है और दुनिया को जवाब मिल सकता है.
अपनी किताब 'Voice for the Voiceless' में दलाई लामा अपनी किताब से साफ कहा है कि उनका उत्तराधिकारी चीन के बाहर और स्वतंत्र देश में पैदा होगा. उनका यह बयान चीन को सीधी चेतावनी की तरह देखा जा रहा है. चीन चाहता है कि वह खुद अगला दलाई लामा चुने, ताकि तिब्बती बौद्ध धर्म पर उसकी पकड़ मजबूत हो सके. लेकिन CTA और दुनिया भर में बसे तिब्बती पहले ही कह चुके हैं कि वे केवल दलाई लामा द्वारा चुने गए उत्तराधिकारी को ही स्वीकार करेंगे.
CTA यानी तिब्बती सरकार-इन-एक्साइल की स्थापना 1960 में धर्मशाला में हुई थी. यह सरकार 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो के नेतृत्व में तब बनी, जब वे चीन के अत्याचारों से बचकर हजारों अनुयायियों के साथ भारत आए थे. आज CTA उस दौर से गुजर रही है जहां उसे यह सुनिश्चित करना है कि आध्यात्मिक सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण हो बिना चीन की किसी भी दखलअंदाजी के.
इस भव्य जन्मोत्सव में दुनिया भर से 300 से अधिक विशिष्ट मेहमानों के शामिल होने की संभावना है. यह सिर्फ एक जश्न नहीं, बल्कि तिब्बती संस्कृति, धर्म और भविष्य की दिशा तय करने वाला ऐतिहासिक क्षण बन सकता है.