menu-icon
India Daily

'कांग्रेस के स्वभाव में भ्रष्टाचार.. खुल जाएंगे सारे राज...', धीरज साहू के घर रेड को लेकर अमित शाह का जुबानी वार

कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के आवास पर आयकर छापे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

हाइलाइट्स

  • धीरज साहू के घर रेड को लेकर अमित शाह का बड़ा हमला
  • 'कांग्रेस के स्वभाव में भ्रष्टाचार.. खुल जाएंगे सारे राज...'

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के आवास पर आयकर छापे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप है क्योंकि भ्रष्टाचार सबसे पुरानी पार्टी के स्वभाव में है. इस मुद्दे पर चुप रहने के लिए INIDIA गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उन पार्टियों के मन में डर है जो  INIDIA गठबंधन का हिस्सा हैं क्योंकि उनके काले कारनामे उजागर हो जाएंगे.

'कांग्रेस के स्वभाव में भ्रष्टाचार.. खुल जाएंगे सारे राज...'

अमित शाह ने अपने बयान में आगे कहा "कांग्रेस चुप है क्योंकि भ्रष्टाचार उनका स्वभाव है लेकिन जदयू, राजद, द्रमुक और सपा सभी चुप बैठे हैं. अब मुझे समझ में आया कि पीएम मोदी के खिलाफ अभियान क्यों चलाया गया कि एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.  यह इसलिए चलाया गया क्योंकि उनके मन में डर था कि उनके भ्रष्टाचार के सारे राज खुल जाएंगे."

'धीरज साहू का निजी मामला, पार्टी से कोई लेना-देना नहीं'

इससे पहले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा "कांग्रेस पार्टी का धीरज साहू के घर से भारी नगदी बरामदगी मामले में कोई लेना-देना नहीं है. यह स्पष्ट करने की जिम्मेदारी केंद्रीय एजेंसी पर है कि पैसा कहां से आया. झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साहू एक बड़े कारोबारी परिवार से हैं और आयकर अधिकारियों को बरामद धन के स्रोत के बारे में तथ्यों का पता लगाने के लिए उचित जांच करनी चाहिए. वे कई वर्षों से अपना व्यवसाय चला रहे हैं. मेरा मानना ​​है कि आयकर विभाग को धन के स्रोत पर विस्तृत स्पष्टीकरण देना चाहिए.ऐसा नहीं है कि उन्होंने रिश्वत के पैसे छिपाकर रखे थे। जांच चल रही है जिसके बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. यह उनका निजी मामला है और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है"

आयकर की पांचवे दिन भी छापेमारी जारी

आयकर विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू ठिकानों से अब तक 318 करोड़ रुपये बरामदगी का है. फिलहाल नोटों की गिनती जारी है और यह ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. आईटी लगातार धीरज साहू के झारखंड और ओडिशा स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आयकर अधिकारियों ने रविवार को भी पांचवे दिन भी बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के परिसरों पर छापेमारी की. बुद्धिस्ट डिस्टिलरी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार की कंपनी है.आयकर विभाग ने ओडिशा के संबलपुर, बोलांगीर, टिटिलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर वहीं झारखंड के रांची और लोहरदगा में छापेमारी को अंजाम दिया. धीरज साहू का परिवार शराब व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. उनकी ओडिशा में शराब बनाने की कई फैक्ट्रियां हैं और उनका परिवार इस कारोबार को चलाता है. इस मुद्दे पर BJP कांग्रेस पर हमलावर है और जमकर घेर रही है.