नई दिल्ली: रंग लिखने में जितना छोटा शब्द हैं उतना ही इसको लेकर सियासत देखने को मिली है. ये अब की बात नहीं है ये तो न जाने कब से सुनने को मिल रहा है कि वो काला है ये गोरा है. आपके स्किन टोन को लेकर कई बार आपको सुनना पड़ा होगा. अगर आपका रंग सांवला तो आपको आपके परिवार से लोगों ने आपको ताना मारा होगा तो कभी आपको स्कूल में सुनना पड़ा होगा. यह रंग में अंतर ही इंसानों में नफरत की दीवार पैदा कर देती है. यह नफरत सिर्फ बात तक नहीं ठहरती इसके कारण लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी.
आज हम आपको इतिहास के सबसे खौफनाक रंग की कहानी बताएंगे जिसके कारण एक को अपनी जान गंवानी पड़ी और सबसे बड़ी बात की इसमें दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा भी शामिल हैं.
इतिहास में वैसे तो आपने बहुत कहानी सुनी होगी लेकिन आज हम आपको ऐसी कहानी बताएंगे जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, ये कहानी उस राजा की है जिसकी हत्या एक खास रंग के कपड़े पहनने के कारण कर दी गई. टायरियन पर्पल डाई यानी बैंगनी रंग की बात कर रहे हैं जो कि उस दौर में काफी चर्चित था जिसका इस्तेमाल कुछ रसूखदार लोग ही करते थे. चलिए अब बताते हैं इस रंग के कारण एक राजा को अपनी जान क्यों गंवानी पड़ी.
राजा को खेल के लिए शाही परिवार से निमंत्रण मिला जहां वह डाई यानी बैंगनी रंग के कपड़े पहन के चले गए. रोम के सम्राट को मॉरिटानिया के राजा का ऐसा करना बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने उनकी हत्या करवा दिया. मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा को बैंगनी रंग काफी ज्यादा पसंद था और उन्होंने अपने महल को भी इस रंग का करवा रखा था साथ ही वहां स्थित नाव भी इसी कलर में रंगवा रखे थे.