Danish diplomat Freddy Svane supports Operation Sindoor: डेनमार्क के वरिष्ठ राजनयिक और भारत में पूर्व राजदूत फ्रेडी स्वेन ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को पूर्ण समर्थन देते हुए इसे आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम बताया है. उन्होंने वैश्विक समुदाय से अपील की है कि वह पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कठघरे में खड़ा करे. स्वेन ने पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की ग्रे लिस्ट में पुनः शामिल करने की वकालत की. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान लगातार आतंक की फंडिंग और आतंकवादी गुटों का समर्थन कर रहा है. ऐसे में उसे FATF ग्रे लिस्ट में होना चाहिए.
आईएएनएस को दिए एक विशेष इंटरव्यू में फ्रेडी स्वेन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान इस क्षेत्र में आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है. इसे रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर ठोस प्रयास किए जाने चाहिए.' स्वेन ने आगे बताया कि आतंकवाद कोई आकस्मिक घटना नहीं है; इसके पीछे सुनियोजित वित्तपोषण और संरचनात्मक समर्थन होता है, जिसका उदाहरण पाकिस्तान में साफ दिखाई देता है.
IANS Exclusive
— IANS (@ians_india) June 1, 2025
Watch: Freddy Svane, Denmark's former Ambassador to India, lauds Prime Minister Narendra Modi's leadership during Operation Sindoor, calls him "the true defender of India" pic.twitter.com/z7d4uMbi7L
भारत का दमदार वैश्विक संदेश
फ्रेडी स्वेन ने भारत में अपने दस सालों के कार्यकाल के अनुभव शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमलों को करीब से देखा है. उन्होंने भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के वैश्विक दौरे की सराहना करते हुए कहा, "इससे एक मजबूत संदेश गया है. विश्व ने जाना है कि भारत अब पाकिस्तान समर्थित आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा.' स्वेन ने राजधानी कोपेनहेगन में रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर भारत के इस कदम को डेनमार्क में व्यापक समर्थन मिलने की बात कही है.
आतंकवाद: पाकिस्तान का असली चेहरा
स्वेन ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "पाकिस्तान के कई चेहरे हो सकते हैं, लेकिन जब आतंकवाद की बात आती है, तो उसका सिर्फ एक ही बदसूरत चेहरा है." उन्होंने पहलगाम की हालिया घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की आतंकवादी नीतियों का प्रत्यक्ष प्रमाण है. स्वेन ने जोर देकर कहा कि भारत का आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाना और पाकिस्तान को बेनकाब करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने वैश्विक समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर पाकिस्तान पर कार्रवाई करने की अपील की है.
भारत की वैश्विक साख
फ्रेडी स्वेन ने भारत की वैश्विक साख और आतंकवाद के खिलाफ उसकी दृढ़ता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि भारत ने न केवल क्षेत्रीय, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है.