menu-icon
India Daily

Honeymoon Horror: पति की हत्या कर वापस इंदौर आई थी सोनम फिर..., मेघालय हनीमून मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा

Honeymoon Horror: राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नया खुलासा हो रहा है. मेघालय पुलिस लगातार नए तथ्य मीडिया के सामने ला रही है. सामने आई जानकारी के मुताबिक सोनम राजा की हत्या करने के बाद वापस इंदौर लौट आई थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Honeymoon Horror
Courtesy: Social Media

Honeymoon Horror: मेघालय में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या का मामला हर दिन नए खुलासों के साथ और सनसनीखेज होता जा रहा है. मेघालय पुलिस की ‘ऑपरेशन हनीमून’ ने इस हत्याकांड की परतें खोल दी हैं. जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची और हत्या के बाद इंदौर लौटकर अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा से मुलाकात की. इसके बाद वह वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंची, जहां उसे गिरफ्तार किया गया.

मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया कि 23 मई को राजा की हत्या के बाद सोनम 25 मई को शिलांग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर पहुंची. वहां उसने अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा से मुलाकात की और एक किराए के कमरे में रुकी. इसके बाद वह कार से वाराणसी पहुंची और फिर गाजीपुर के नंदगंज में 9 जून को काशी ढाबे पर पकड़ी गई. पुलिस का मानना है कि सोनम ने यह सब सुनियोजित तरीके से किया.

सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल

मेघालय पुलिस की 120 सदस्यीय टीम और 20 विशेष अधिकारियों ने 40 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. एक फुटेज में सोनम हत्या स्थल से 10 किलोमीटर दूर तीन किराए के हत्यारों—विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी—के साथ बात करती दिखी. अपराध स्थल के पास खून से सना रेनकोट और जैकेट मिला, जो सोनम ने आकाश को दिया था. यह रेनकोट जांच में अहम सुराग बना.

सोनम और राजा की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी. 20 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. राज कुशवाहा ने तीन हत्यारों को 20 लाख रुपये में राजा को मारने का ठेका दिया. हत्या के लिए हथियार गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास खरीदा गया. 23 मई को सोहरा के वेई सॉडोंग फॉल्स के पास राजा को सिर पर दो बार वार कर मार डाला गया और उसका शव खाई में फेंक दिया गया.

जांच में जुटी पुलिस

2 जून को राजा का शव खाई में मिलने के बाद मेघालय पुलिस ने 7 जून को ‘ऑपरेशन हनीमून’ शुरू किया. एक स्थानीय गाइड अल्बर्ट पीडी की गवाही ने केस को सुलझाने में मदद की. पुलिस ने विशाल, आकाश और आनंद को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया. सोनम को 9 जून को गाजीपुर में हिरासत में लिया गया. सभी आरोपियों को शिलांग ले जाया जा रहा है, जहां अपराध स्थल का पुनर्निर्माण होगा.