menu-icon
India Daily
share--v1

यूपी के नेता को सेक्सटॉर्शन में फंसाने की रची साजिश, वीडियो कॉल पर लड़की करने लगी अश्लील हरकत...फिर क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य दिनेश गोयल को सेक्सटॉर्शन के मामले में फंसाने की कोशिश की गई है. गोयल ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी के साथ बैठे थे तभी उनके फोन पर एक अंजान नंबर से वीडियो कॉल आया, जब उन्होंने फोन उठाया तो उन्हें वीडियो कॉल पर एक लड़की अश्लील हरकत करती दिखाई थी.

auth-image
Sagar Bhardwaj
यूपी के नेता को सेक्सटॉर्शन में फंसाने की रची साजिश, वीडियो कॉल पर लड़की करने लगी अश्लील हरकत...फिर क्या हुआ?

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य दिनेश गोयल को सेक्सटॉर्शन के मामले में फंसाने की कोशिश की गई है.

 उन्होंने गाजियाबाद के कविनगर थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई है. गोयल ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ बैठ हुए थे तभी उनके फोन पर एक अंजान नंबर से वीडियो कॉल आया, जब उन्होंने फोन उठाया तो उन्हें वीडियो कॉल पर एक लड़की अश्लील हरकत करती दिखाई थी. 

उन्हें समझ में नहीं आया कि आखिर मामला क्या है. लड़की के अश्लील हरकतें करने पर उन्होंने तुरंत अपना फोन बंद कर दिया.

दूसरे दिन फिर आया किसी अनजान शख्स का कॉल

उन्होंने बताया कि यह पूरा वाकया उनके साथ 10 सितंबर को घटा. इस घटना के अगले ही दिन उन्हें एक दूसरे नंबर से कॉल आया. 

फोन करने वाले ने अपना परिचय देते हुए कहा कि उसका नाम ऋषिपाल शुक्ला है और वह दिल्ली के द्वारका सेक्टर 16 स्थित साइबर थाने से बोल रहा है. फोन करने वाले ने कहा कि आपके खिलाफ एक लड़की ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है.

छेड़छाड़ की बात सुनकर एमएलसी के उड़े होश
छेड़छाड़ की बात सुनकर एमएलसी दिनेश गोयल के  पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.

गोयल ने शख्स के आरोपों को झूठा बताते हुए कवि नगर थाने में शिकायत दी है. गोयल की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने इस मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है. वहीं साइबर सेल तुरंत इस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

साइबर सेल पता लगा रही है कि गोयल को वाकई में दिल्ली पुलिस की तरफ से फोन किया गया था या फिर यह उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश थी.

क्या होता है सेक्सटॉर्शन
सेक्सटॉर्शन साइबर अपराधियों के लिए लोगों से ठगी करने का पॉपुलर जरिया बनता जा रहा है. सबसे पहले अपराधी किसी अनजान नंबर से आपको एक वीडियो कॉल करते हैं और इसके बाद वे आपकी तस्वीरें या वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं. 

इसके बाद वे सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपकी तस्वीर या वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बना देते हैं और फिर उस वीडियो के माध्यम से आपको ब्लैकमेल करते हैं. वे इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर  लोगों से वसूली करते हैं. देश में सेक्सटॉर्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में पोस्टर वार- 'कभी आपका तो कभी हमारा यार है असली बेवफा तो नीतीश कुमार है'