menu-icon
India Daily
share--v1

CWC में कांग्रेस नेताओं ने उठायी मांग, 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव बाद I.N.D.I.A गठबंधन का तैयार हो सीट शेयरिंग फार्मूला!

Congess CWC: तमाम सियासी चर्चाओं के बीच यह खबर सामने आयी है कि हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की हुई मीटिंग में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पार्टी हाईकमान से गठबंधन में सीट शेयरिंग पर चर्चा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद कराने की मांग की है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
CWC में कांग्रेस नेताओं ने उठायी मांग, 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव बाद I.N.D.I.A गठबंधन का तैयार हो सीट शेयरिंग फार्मूला!

Congess CWC : आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को घेरने की रणनीति की रूपरेखा तय करने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) की नवगठित समन्वय और चुनाव रणनीति समिति की बीते दिनों बैठक हुई थी. जिसके बाद इस कयासों को बल मिलने लगा कि जल्द ही इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फार्मूला का नया प्रस्ताव सामने आ सकता है. तमाम सियासी चर्चाओं के बीच यह खबर सामने आयी है कि हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की हुई मीटिंग में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पार्टी हाईकमान से गठबंधन में सीट शेयरिंग पर चर्चा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद कराने की मांग की है.

AAP के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं दिल्ली कांग्रेस के नेता

मिली जानकारी के मुताबिक CWC में यह मांग उठाने वाले ज्यादातर नेता उन राज्यों से हैं. जहां कांग्रेस का सीधा मुकाबला INDIA गठबंधन की दूसरी पार्टियों से है. इन नेताओं को भरोसा है कि पार्टी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में अच्छा परफॉर्म करेगी. जिससे वे सीट शेयरिंग के दौरान मजबूत स्थिति में रहेंगे और कांग्रेस सीट सीट शेयरिंग फार्मूले के मुद्दे पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर सकती है.

अखिलेश-केजरीवाल सितंबर अंत तक चाहते हैं सीट शेयरिंग

वहीं INDIA गठबंधन देश के सभी लोकसभा क्षेत्र में NDA के खिलाफ एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने की योजना बना रहा है. इसी बीच इंडिया गठबंधन के अहम सहयोगी अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव चाहते हैं कि सितंबर अंत तक सीटों का बंटवारा हो जाएं. दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस और आप के नेताओं के बीच जारी शीत युद्ध CWC की बैठक में देखने को भी मिली. जहां CWC में दिल्ली का पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे तमाम नेता AAP के साथ गठबंधन के पक्ष में अपनी बातों को रखा.

जल्द होगा पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान

आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के पहले इस साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. जिसको लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को मुकम्मल रूप देना शुरू कर दिया है. चुनाव आयोग सभी चुनावी राज्यों में तैयारियों की समीक्षा करने में लगा हुआ है. चुनाव आयोग की टीम बीते दिनों चुनावी राज्यों का दौरा करके तैयारियों की समीक्षा करने में जुटे हुए है. सियासी चर्चाओं की मानें तो सितंबर के आखिरी हफ्ते के बाद कभी भी इन राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Parliament Special Session 2023: PM मोदी ने बुलाई कैबिनेट की अहम बैठक, कल सांसदों को संसद के सेंट्रल हॉल में मौजूद रहने का निर्देश

इंडिया डेली लाइव की अन्य वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें या फिर हमारे यूट्यूब पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.