menu-icon
India Daily
share--v1

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात, अयोध्या के विकास कार्यों पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. दो घंटे से ज्यादा चली बैठक में मंत्री अरविंद शर्मा और अयोध्या के डीएम भी मौजूद रहे.

auth-image
Gyanendra Tiwari
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात, अयोध्या के विकास कार्यों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. दो घंटे से ज्यादा चली बैठक में मंत्री अरविंद शर्मा और अयोध्या के डीएम भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक मुलाकात के दौरान पीएम के साथ राम मंदिर के उद्घाटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है. इसमें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी शामिल है. चर्चा है कि 2024 के पहले महीने में राम मंदिर का उद्घाटन हो सकता है.

अयोध्या के DM ने  विकास कार्यों पर प्रेजेंटेशन दिया

बैठक के दौरान अयोध्या के DM ने  विकास कार्यों पर प्रेजेंटेशन दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया है. यह बताया जा रहा है कि 2024 के जनवरी महीने में मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा.

तेजी से चल रहा राम मंदिर का निर्माण कार्य

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. पूरे मंदिर के निर्माण में अभी कुछ साल और लग सकते हैं. लेकिन मंदिर के गर्भगृह में रामलला अगले साल जनवरी तक विराजमान हो जाएंगे. साथ ही मंदिर का बाकी का काम भी चलता  रहेगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने जानकारी दी थी कि मंदिर निर्माण समिति की बैठक में 15 से 24 जनवरी 2024 के बीच किसी भी तारीख़ पर होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर भी चर्चा हुई है और जल्द ही इसके बीच की कोई तारीख़ फ़ाइनल होने की उम्मीद है.

बता दें कि मंदिर का प्रथम तल लगभग बनकर तैयार हो गया हैऔर जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी. चम्पत राय ने बताया था कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और इससे जुड़े आयोजन 16 से 24 जनवरी के बीच होंगे. मंदिर के गर्भगृह के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!