menu-icon
India Daily

Chinese Hackers: भारत सरकार के सीक्रेट दस्तावेज पर चीन की नजर, एयर इंडिया और रिलायंस को भी बनाया निशाना

Chinese Hackers: चीन के एक हैकर ग्रुप ने भारत सरकार के सीक्रेट दस्तावेज हैक करने का दावा किया है. हैकर ग्रुप ने 20 विदेशी सरकारों के दस्तावेज पर घुसपैठ का प्रयास किया है.

auth-image
Gyanendra Sharma
Chinese agency involved in hacking

Chinese Hackers: चीन के एक हैकर ग्रुप ने भारत सरकार के सीक्रेट दस्तावेज हैक करने का दावा किया है. ग्रुप ने दावा किया है कि उसके निशाने पर  प्रधानमंत्री कार्यालय, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एयर इंडिया जैसे बिजनेस सहित भारत सरकार के प्रमुख कार्यालय हैं. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राज्य से जुड़े हैकिंग समूह के लीक हुए दस्तावेजों से भारत, हांगकांग, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम, ताइवान और मलेशिया सहित कम से कम 20 विदेशी सरकारों और क्षेत्रों में घुसपैठ के प्रयासों का पता चला है.

बुधवार को वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि समूह ने माइक्रोसॉफ्ट, ऐप्पल और गूगल जैसी कंपनियों में कथित कमजोरियों का फायदा उठाया है. हैकिंग प्रयासों से संबंधित 570 से अधिक फ़ाइलें, चित्र और चैट लॉग शंघाई स्थित iSoon (जिसे ऑक्सुन के नाम से भी जाना जाता है) फर्म से आए थे, जो चीनी सरकारी ब्यूरो, सुरक्षा समूहों और राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों को तीसरे पक्ष की हैकिंग और डेटा-एकत्रित सेवाएं बेचती है. 

रिपोर्ट में कहा गया है. दस्तावेज़ पिछले सप्ताह GitHub पर पोस्ट किए गए थे और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा इसे प्रामाणिक माना गया है, द पोस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि लीक का सटीक स्रोत अज्ञात है, विशेषज्ञों ने इसे या तो एक असंतुष्ट कर्मचारी या प्रतिद्वंद्वी हैकिंग समूह को जिम्मेदार ठहराया है.

भारत में क्या-क्या निशाने पर?
लीक हुए डेटा में वित्त मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और "राष्ट्रपति के आंतरिक मंत्रालय" जैसे भारतीय टार्गेट का उल्लेख है.  लीक डेटा गृह मंत्रालय की ओर भी इशारा करता है. लीक हुए दस्तावेज़ों में 2020 से भारत के लगभग 95GB इमिग्रेशन डिटेल्स, जिसे "एंट्री और एग्जिट पॉइंट डेटा" के तौर पर शामिल किया गया है. खास तौर पर तब से जब 2020 में गलवान घाटी झड़प के बाद भारत-चीन संबंधों में तनाव देखा गया था.

फाइलों के पोस्ट के विश्लेषण में एक स्प्रेडशीट मिली जिसमें 80 अंतरराष्ट्रीय लक्ष्य शामिल थे. रिपोर्ट के अनुसार, हांगकांग, कजाकिस्तान, मलेशिया, मंगोलिया, नेपाल और ताइवान की दूरसंचार कंपनियां भी निशाने पर थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत से 95.2 गीगाबाइट आव्रजन डेटा भी एकत्र किया गया था.