menu-icon
India Daily

ChatGPT कंपनी Open AI फिर से चर्चा में, सीईओ सैम ऑल्टमैन के बाद अब प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी छोड़ा पद

ChatGPT: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सीईओ सैम ऑल्टमैन के कंपनी से बाहर आने के बाद अब OpenAI के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी पद छोड़ने का ऐलान किया है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
ChatGPT कंपनी Open AI फिर से चर्चा में, सीईओ सैम ऑल्टमैन के बाद अब प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन  ने भी छोड़ा पद

ChatGPT: चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने शुक्रवार को कहा है कि उसने कंपनी के सीईओ और को फाउंडर को नौकरी से निकाल दिया है. चैटजीपीटी को पिछले साल लॉन्च किया  गया था और उसने दुनियाभर में सनसनी फैला दी थी. कंपनी का कहना है कि उसे ऑल्टमैन की काबिलियत पर विश्वास नहीं रहा है कि वे आगे उसे लेकर चल सकते हैं. 
 

38 वर्षीय सैम ऑल्टमैन पिछले साल पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गए थे जब उन्होंने चैटजीपीटी लॉन्च किया था. इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट में गजब की काबिलियत है. चैटजीपीटी हर तरह के सवालों का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है. यह कुछ सैकेंड में ही सवालों का जवाब दे देता है. इसको यूज करना भी काफी आसान है.

सैम ऑल्टमैन का बयान

सैम ऑल्टमैन ने ओपनएआई से निकलने के बाद एक बयान में कहा है कि उन्होंने जो ओपनएआई में पल गुजारा था वह बहुत अच्छा था. सैम ने कहा मुझे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना पसंद है. आगे का सफर क्या होने वाला है, इसके बारे में अभी कुछ कहना सही नहीं है.

प्रसिडेंट ने भी दिया इस्तीफा

सैम ऑल्टमैन के बाद अब ओपनएआई के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी पद छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि उन्होंने 8 साल पहले अपने अपार्टमेंट से इस कार्य की शुरुआत की थी. हम बहुत कठिन समय से गुजरे है, इतनी कठिनाइयों से गुजरने के बाद इतना कुछ हासिल करना असंभव था. लेकिन आज इस पद को छोडं दिया है.

ये भी पढ़े: मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीटें बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म भी शुरू किया

 

2015 में रखी गई थी नींव

चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई की नींव 2015 में रखी गई थी. इसके को-फाउंडर्स में सैम ऑल्टमैन के अलावा स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क शामिल हैं. उन्होंने कंपनी को शुरुआती दिनों में खूब फंडिंग दी थी. लेकिन अब वह बोर्ड का हिस्सा नहीं हैं. मस्क के अलावा ग्रेग ब्रॉकमैन, मशीन लर्निंग के एक्सपर्ट्स इल्या सुतस्केवर, जॉन शुलमैन और वोज्शिएक जरेम्बा शामिल हैं. इन सभी लोगों ने मिलकर ओपनएआई को खड़ा किया है.