नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के बाद दोनों सदनों के करीब 150 सांसदों को निलंबित किया गया. इसके विरोध में मंगलवार को सभी विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल करते हुए उनकी मिमिक्री की. अब इस मामले में दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने में कल्याण बनर्जी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक धनखड़ का मजाक उड़ाते समय कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी अपने फोन से उनका वीडियो बना रहे थे. जबकि बाकी सांसद भी मजाक उड़ाते हुए ठहाके लगा रहे थे. बता दें कि कल्याण बनर्जी पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रहने वाले हैं.
टीएमसी समेत पूरे बंगाल में उनकी काफी चर्चाएं हैं. मूल पेशे की बात करें तो कल्याण एक जाने-माने वकील भी हैं. वे कलकत्ता हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते रहते हैं. कल्याण बनर्जी बंगाल के सेरामपुर से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने यहां से साल 2014 और फिर साल 2019 का चुनाव जीता है.