महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार शाम भारी बारिश के बीच एक कार ने लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक नाबालिग सहित नौ लोगों की मौत हो गई. यह घटना शाम करीब 6:45 बजे जेजुरी-मोरगांव रोड पर घटी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप सिंह गिल के अनुसार, तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने सड़क किनारे स्थित एक भोजनालय के पास लोगों के एक समूह को टक्कर मार दी.
एसपी गिल ने कहा, श्रीराम ढाबा के मालिक सोमनाथ रामचंद्र व्यास एक पिकअप वाहन से रेफ्रिजरेटर उतार रहे थे, तभी कार ने उन्हें और कई अन्य लोगों को टक्कर मार दी. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और क्रेन की मदद से मलबा हटाना शुरू कर दिया. क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का प्रयास अभी भी जारी है.
आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे घायल हो गए. दो घायल बच्चों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य का फिलहाल जेजुरी के शांताई अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मरने वाले नौ लोगों में से आठ की पहचान सोमनाथ रामचन्द्र वायसे, रामू संजीवनी यादव, अजय कुमार चव्हाण, अजीत अशोक जाधव, किरण भरत राउत, अश्विनी संतोष एसआर, अक्षय संजय राउत और छह वर्षीय सार्थक किरण राउत के रूप में हुई है. एक व्यक्ति अज्ञात बना हुआ है.