कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है, जिन्होंने दावा किया था कि उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध को खत्म करवाया. इस हमले में ISI समर्थित आतंकियों ने 26 नागरिकों की हत्या की थी.
ओडिशा के भुवनेश्वर में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, “मोदी जी और बीजेपी कितना झूठ बोलते हैं. जब भारत-पाकिस्तान युद्ध चल रहा था, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों को रोककर युद्ध खत्म करवाया. ट्रंप ने यह बात 16 बार कही. मोदी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. क्यों? क्योंकि उनमें ट्रंप के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं थी.”
जी7 शिखर सम्मेलन में मोदी की ट्रंप को दो टूक
हालांकि, जी7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा दौरे पर गए पीएम मोदी ने ट्रंप को स्पष्ट किया कि भारत, पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों में किसी भी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते या अमेरिकी हस्तक्षेप पर कोई चर्चा नहीं हुई. ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई 35 मिनट की बातचीत में मोदी ने ट्रंप के उस दावे को खारिज किया कि उन्होंने दोनों देशों को व्यापार बाधित करने की धमकी देकर “युद्धविराम” करवाया. मोदी ने कहा, “भारत अब आतंकवाद को प्रॉक्सी युद्ध नहीं, बल्कि युद्ध का कार्य मानता है. ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है.”
ट्रंप का न्योता ठुकराया
ट्रंप ने मोदी को कनाडा से लौटते वक्त वाशिंगटन में रुकने का न्योता दिया, लेकिन मोदी ने “पूर्व निर्धारित प्रतिबद्धताओं” का हवाला देकर इसे ठुकरा दिया. भुवनेश्वर में एक रैली में मोदी ने कहा था, “दो दिन पहले मैं जी7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा में था. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे फोन किया. उन्होंने कहा, ‘आप कनाडा आए हैं, वाशिंगटन होकर जाएं, हम साथ में डिनर करेंगे और बात करेंगे.’ उन्होंने बड़े आग्रह से न्योता दिया. मैंने कहा, ‘आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद, लेकिन महाप्रभु की धरती पर जाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.’ आपका महाप्रभु के प्रति प्रेम और भक्ति मुझे इस धरती पर लाई है.”