शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने शुक्रवार (11 जुलाई) को एक वीडियो साझा कर नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया. वीडियो में कथित तौर पर महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक संजय शिरसाट फर्श पर नकदी से भरे बैग के पास बिस्तर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और सत्तारूढ़ गठबंधन पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना संजय राउत ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, “मुझे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए दुख हो रहा है! वे अपनी गरिमा का सार्वजनिक अपमान कितना और चुपचाप देखते रहेंगे? लाचारी का दूसरा नाम फडणवीस है!”
राउत का तीखा हमला
शिवसेना संजय राउत ने आगे कहा, “इस रोमांचक वीडियो को सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जरूर देखना चाहिए! आखिर देश में क्या हो रहा है! (महाराष्ट्र के एक मंत्री का यह वीडियो बहुत कुछ कहता है.)” आदित्य ठाकरे ने उठाए सवालवायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस से कार्रवाई की मांग की.
राउत का तीखा हमला
उन्होंने सवाल उठाया, “आज संजय शिरसाट हैं, जो बनियान और अंडरगारमेंट में बैठे हैं. हम ‘खोखे’ (नकदी के बक्सों), ‘50 खोखे, एकदम ओके’ की बात करते हैं, और वीडियो में एक बैग साफ दिख रहा है. बनियान और अंडरगारमेंट में ये सब हरकतें, पास में नकदी से भरे बैग, यह पैसा कहां से आया? इसे किसने दिया?”
विवाद ने बढ़ाया सियासी तापमान
यह वीडियो महाराष्ट्र की सियासत में नया तूफान ला सकता है. विपक्ष ने इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ शिवसेना-बीजेपी गठबंधन पर हमला बोला है. वीडियो की प्रामाणिकता और नकदी के स्रोत की जांच की मांग तेज हो रही है. अभी तक शिरसाट या मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.