menu-icon
India Daily
share--v1

भारतीय वायु सेना की ताकत होगी दुगनी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के बेड़े में C-295 एयरक्राफ्ट को किया शामिल

C 295 Aircraft: भारतीय वायु सेना की ताकत अब और बढ़ने वाली है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर बेस पर आज पहला C295 परिवहन विमान को औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा.

auth-image
Purushottam Kumar
भारतीय वायु सेना की ताकत होगी दुगनी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के बेड़े में C-295 एयरक्राफ्ट को किया शामिल

C 295 Aircraft: भारतीय वायु सेना की ताकत अब और बढ़ गई है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर बेस पर आज पहले C295 परिवहन विमान को औपचारिक रूप से शामिल कर लिया गया है. इस दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजद रहे. राजनाथ सिंह ने भारत ड्रोन शक्ति-2023 प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. इसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी.

राजनाथ सिंह ने दी जानकारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि आज, 25 सितंबर को मैं एक ड्रोन प्रदर्शनी सह प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गाजियाबाद में रहूंगा. हिंडन एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के पहले सी-295 मेगावाट परिवहन विमान के अनावरण समारोह में भी शामिल होऊंगा. मैं इसके लिए उत्सुक हूं.

ये भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने Rahul Gandhi को दिया चैलेंज, बोले- ‘हैदराबाद से लड़कर दिखाएं चुनाव...मैं तैयार हूं’

जानिए क्या है खासियत

इन विमानों को टेक ऑफ करने के लिए केवल सिर्फ 844 से 934 मीटर लंबे रनवे की जरूरत है और लैंड कराने के लिए मजह 420 मीटर रनवे की जरूरत होगी. इस विमान में 6 हाईपॉइंट्स रहने वाले हैं, जिसकी वजह से इसमें हथियार लगाने की अलग जगह मौजूद रहेगी. इस विमान में दो इंजन लगाए गए हैं जिसकी मदद से इसे 482 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ाया जा सकता है. दोनों इंजन की मदद से इसे 30 हजार फीट की ऊंचाई पर इसे उड़ाया जा सकता है.

हवा में किया जा सकता है रिफ्यूल

यह विमान लगातार 11 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम है और ईंधन भरने के लिए इसे लैंड करना जरूरी नहीं है यानी इसे हवा में ही रिफ्यूल किया जा सकता है. इस विमान को पहाड़ी इलाकों में बड़ी ही आसानी के साथ लैंड किया जा सकता है. यह विमान 9250 किलो तक वजन उठाने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार या विपक्षी गठबंधन किसकी नाव डुबो रहे मांझी, जानें किसे कहा- ‘ये बिना दूल्हे के बाराती’