देशभर के 7 राज्यों में खाली पड़ी 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है. लोकसभा चुनाव के बाद कई सीटें खाली हुई हैं. लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन के अच्छे प्रदर्शन के बाद इन चुनावों में सत्ताधारी NDA को विपक्ष से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. कुछ सीटें मौत के कारण खाली हुए हैं. बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सहित देश के 7 राज्यों में विधासभा चुनाव हो रहे हैं.
बिहार की रूपौली, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, मणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी सीट, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीट, पंजाब की जालंधर वेस्ट, के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर आज मतदान है. इस सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून थी. उस उप चुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे.
लोकसभा के चुनाव में बिहार में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया. अब एक बार फिर से एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने है. रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. चुनावी मैदान में जनता दल यूनाइटेड और राजद आमने-सामने हैं. जनता दल यूनाइटेड ने रुपौली सीट से कलाधर मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि राजद ने एक बार फिर से बीमा भारती पर भरोसा जताते हुए राजद उम्मीदवार बनाया है. रुपौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा आबादी गंगोता समाज की है और इसी समाज से बीमा भारती और जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल दोनों आते हैं.
पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. ये चारों सीटें टीएमसी के पास थीं. टीएमसी ने लोकसभा चुनाव 2024 में भी शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इस बार भी इन सीटों पर टीएमसी का पलड़ा भारी माना जा रहा है. उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. बद्रीनाथ से विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. वहीं, मंगलौर में बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है.