पाकिस्तान की कैद से छूटने के बाद पहली बार अपने परिवार से मिलने पश्चिम बंगाल पहुंचे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत हुआ. पूर्णम कुमार शॉ ने जैसे ही हावड़ा स्टेशन पर कदम रखा पूरा हुजूम उन्हें देखने और उनसे हाथ मिलना के लिए उमड़ पड़ा. लोगों ने फूल-मालाओं के साथ जवान का स्वागत किया. पूर्णम की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था.
आपकी दुआओं से में वतन वापस लौट पाया
#WATCH | West Bengal | BSF Jawan Purnam Kumar Shaw, who was in the custody of Pakistan Rangers since 23 April 2025 and was later released on May 14th, arrives in Kolkata today.
— ANI (@ANI) May 23, 2025
Purnam Kumar Shaw was part of the BSF's 'Kisan Guard' and was deployed to protect Indian farmers… pic.twitter.com/8MC5xW4NAk
14 मई को हुए थे रिहा
बता दें कि पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में थे और उन्हें 14 मई को रिहा कर वतन वापस भेजा गया था. वतन वापसी के बाद आज पहली बार पूर्णम अपने परिवार से मिलने कोलकाता पहुंचे.
VIDEO | West Bengal: West Bengal: BSF jawan Purnam Kumar Shaw arrives at Howrah Station.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 23, 2025
He said, “I have returned to my nation. I am thankful to all of you.”
Shaw was captured by Pakistani forces a day after Pahalgam terror attack and was handed over to India on May 14, 2025.… pic.twitter.com/gq83C7gnM4
गलती से चले गए थे सीमा पार
पूर्णम कुमार शॉ बीएसएफ के किसान गार्ड का हिस्सा थे, उन्हें पंजाब के फिरोजपुर में तैनात भारतीय किसानों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, ड्यूटी के दौरान वह अनजाने में बॉर्डर क्रॉस कर 23 अप्रैल को पाकिस्तान चले गए थे, जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.