menu-icon
India Daily

96 में से 91 सीटों पर बड़ी जीत, बिहार चुनाव के बीच बीजेपी को इस राज्य से मिली गुड न्यूज

बिहार में अभी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. बिहार में जीत की आस लगाए बैठी बीजेपी को केंद्रशासित प्रदेश दादर और नगर हवेली और दमन और दीव में निकाय चुनाव में बड़ी जीत मिली है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
pm modi
Courtesy: @HinduHeritage__

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी को केंद्रशासित प्रदेश दादर और नगर हवेली और दमन और दीव से एक बड़ी खुशखबरी मिली है. बीजेपी ने लोकल बॉडीज चुनाव में बंपर जीत हासिल करते हुए 96 में से 91 सीटों पर कब्जा जमाया है.

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं की दी बधाई

इस जीत के लिए पीएम मोदी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. पीएम ने एक्स पर लिखा,  'दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव के मेरे भाइयों और बहनों का आभार, जिन्होंने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सरपंच, जिला पंचायत और पार्षद चुनावों में भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन दिया. यह हमारी पार्टी के विकास एजेंडे के साथ केंद्र शासित प्रदेश के मज़बूत जुड़ाव को दर्शाता है. मैं जमीनी स्तर पर अपने मेहनती कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं.'

तीन जिलों में बीजेपी का जलवा

दादर और दमन के तीन जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव हुआ था जिसमें दमन, दीव और दादर नगर हवेली जिले शामिल हैं. स्थानीय निकाय चुनाव में जिला पंचायत, म्युनिसिपल और पंचायत की सीटें शामिल थीं जिनमें से अधिकांश पर बीजेपी ने जीत हासिल की.

दमन जिले का परिणाम

जिला पंचायत: कुल सीटें- 16, BJP जीतीं- 15

म्यूनिस्पल काउंसिल: कुल सीटें- 15, बीजेपी जीतीं- 14

सरपंच: कुल सीटें- 16, भाजपा जीती- 15

दीव जिले का परिणाम

जिला पंचायत: कुल सीटें- 8, भाजपा जीती- सभी 8 सीटें

दादर नगर हवेली जिले का परिणाम

जिला पंचायत: कुल सीटें- 26, भाजपा जीती- 24

म्यूनिस्पल काउंसिल: कुल सीटें- 15, भाजपा जीती- सभी 15 सीटें

कुल मिलाकर 96 में से 91 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.

बिहार में भी जीत का दावा

बीजेपी ने बिहार में हो रहे विधानसभा चुनावों में भी बड़ी जीत का दावा किया है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार की सरपरस्ती में एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. हालांकि असली तस्वी 14 नवंबर को ही साफ हो पाएगी जब परिणाम सार्वजनिक होंगे.