बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी को केंद्रशासित प्रदेश दादर और नगर हवेली और दमन और दीव से एक बड़ी खुशखबरी मिली है. बीजेपी ने लोकल बॉडीज चुनाव में बंपर जीत हासिल करते हुए 96 में से 91 सीटों पर कब्जा जमाया है.
इस जीत के लिए पीएम मोदी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. पीएम ने एक्स पर लिखा, 'दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव के मेरे भाइयों और बहनों का आभार, जिन्होंने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सरपंच, जिला पंचायत और पार्षद चुनावों में भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन दिया. यह हमारी पार्टी के विकास एजेंडे के साथ केंद्र शासित प्रदेश के मज़बूत जुड़ाव को दर्शाता है. मैं जमीनी स्तर पर अपने मेहनती कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं.'
Gratitude to my sisters and brothers of Dadra and Nagar Haveli, Daman and Diu for blessing BJP with phenomenal support in the Sarpanch, District Panchayat and Councillor elections held across the UT. This indicates the UT's strong connect with our Party’s development agenda. I…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2025Also Read
दादर और दमन के तीन जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव हुआ था जिसमें दमन, दीव और दादर नगर हवेली जिले शामिल हैं. स्थानीय निकाय चुनाव में जिला पंचायत, म्युनिसिपल और पंचायत की सीटें शामिल थीं जिनमें से अधिकांश पर बीजेपी ने जीत हासिल की.
जिला पंचायत: कुल सीटें- 16, BJP जीतीं- 15
म्यूनिस्पल काउंसिल: कुल सीटें- 15, बीजेपी जीतीं- 14
सरपंच: कुल सीटें- 16, भाजपा जीती- 15
दीव जिले का परिणाम
जिला पंचायत: कुल सीटें- 8, भाजपा जीती- सभी 8 सीटें
दादर नगर हवेली जिले का परिणाम
जिला पंचायत: कुल सीटें- 26, भाजपा जीती- 24
म्यूनिस्पल काउंसिल: कुल सीटें- 15, भाजपा जीती- सभी 15 सीटें
कुल मिलाकर 96 में से 91 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.
बिहार में भी जीत का दावा
बीजेपी ने बिहार में हो रहे विधानसभा चुनावों में भी बड़ी जीत का दावा किया है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार की सरपरस्ती में एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. हालांकि असली तस्वी 14 नवंबर को ही साफ हो पाएगी जब परिणाम सार्वजनिक होंगे.