menu-icon
India Daily

Delhi Assembly Elections 2025: भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री से लेकर इतने राज्यों के CM करेंगे रैली

BJP ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सात मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
BJP STAR PRACHARAK
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सात मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं.

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में दो से तीन रैलियों को संबोधित कर सकते हैं, जबकि गृह मंत्री अमित शाह प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में सात रैलियां करेंगे.

प्रमुख चेहरे बने स्टार प्रचारक

स्टार प्रचारकों की इस सूची में भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय चेहरों और सांसदों जैसे मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को भी जगह दी गई है. ये चेहरे दिल्ली में मौजूद पूर्वांचली मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि राजधानी में उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वाले बड़ी संख्या में लोग वोटर हैं.

स्टार प्रचारकों में शामिल नेता और मुख्यमंत्री

भाजपा ने अपनी सूची में केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और हरदीप सिंह पुरी के नाम शामिल किए हैं. इसके अलावा, पार्टी के लिए प्रचार करने वाले सात मुख्यमंत्रियों में देवेंद्र फडणवीस, हिमंत विश्व शर्मा, पुष्कर सिंह धामी, भजनलाल शर्मा और नायब सिंह सैनी का नाम शामिल है.

प्रधानमंत्री और अमित शाह करेंगे रैलियां

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में दो से तीन रैलियों को संबोधित कर सकते हैं, जबकि गृह मंत्री अमित शाह प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में सात रैलियां करेंगे. दिल्ली में पीएम के रोड शो की मांग की गई है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा किया जाना बाकी है.

‘आप’ को चुनौती देने की तैयारी

साल 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर भाजपा, इस बार अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) को सत्ता से हटाने की पूरी कोशिश कर रही है। दिल्ली में 2015 से 'आप' का शासन है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)