नई दिल्ली: BJP ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. जो छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. इस लिस्ट में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत 40 नेताओं का नाम शामिल है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आठ केंद्रीय मंत्री को जगह दी गयी है. इनके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत छत्तीसगढ़ के 11 नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ के नेताओं में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डा. रमन सिंह, सरोज पांडे, पवन साय, नारायण चंदेल, संतोष पांडे, गुहाराम अजगले, गुरु बाल दास साहब, बृजमोहन अग्रवाल, रामसेवक पैकरा, लता उसेंडी और चंदूलाल साहू जैसे नेताओं के नाम भी शामिल है.

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवबंर को होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को वोटों की मतगणना के बाद चुनावी नतीजों का ऐलान किया जाएगा.