बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही उस समय और गरम हो गई जब मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस नेतृत्व पर तीखे आरोप लगाए. उन्होंने इंदिरा गांधी के कार्यकाल से जुड़े पुराने चुनावी विवादों को याद दिलाया और कहा कि बैलेट पेपर की वकालत करने वाले नेता खुद अतीत में गड़बड़ियों में शामिल रहे हैं. कंगना ने सोनिया गांधी के नागरिकता विवाद का मुद्दा भी उठाया, जिससे सदन में एक अलग ही हलचल पैदा हो गई. उनका पूरा भाषण सदन में लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहा.
कंगना रनौत ने अपने भाषण की शुरुआत इंदिरा गांधी–राज नारायण केस के जिक्र से की. उन्होंने कहा कि उस मामले में वोट चोरी साबित हुई थी और इतिहास इसे भूल नहीं सकता. कंगना के अनुसार, कांग्रेस अब भी वही सोच और तरीकों को सही बताने की कोशिश करती है.
कंगना ने कांग्रेस द्वारा बैलेट पेपर की मांग को पिछड़े दौर की सोच बताया. उन्होंने कहा कि वही लोग, जो कभी मतपेटियां समय से पहले उठवाने के आरोप झेल चुके हैं, आज ईवीएम पर सवाल उठाते नहीं थकते. उनके मुताबिक, तकनीक पर अविश्वास जनता को गुमराह करने का तरीका है. अपने बयान में कंगना ने कहा कि इंदिरा गांधी और राज नारायण केस पर आधारित एक फिल्म वह खुद बना चुकी हैं. उनका कहना था कि फिल्म की वजह से उन्होंने उस दौर की सच्चाइयों को गहराई से पढ़ा और समझा. उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण सीख बताया.
सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए कंगना ने दावा किया कि सोनिया नागरिकता मिलने से पहले से ही भारत में मतदान करती रही हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को 1983 में भारत की नागरिकता मिली लेकिन वह उससे पहले से मतदान कर रही थीं. कंगना ने कहा कि यह मुद्दा बार-बार उठाया जाना चाहिए.
कंगना ने प्रियंका गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि परिवारवाद और अधिकारों की भावना कांग्रेस की राजनीति में गहरी जड़ें रखती है. उन्होंने आरोप लगाया कि कानून-व्यवस्था और मर्यादा का सम्मान कांग्रेस नेतृत्व के आचरण में नहीं दिखता. कंगना ने कहा कि अतीत हो या वर्तमान, जनता सब देखती और समझती है.
Delhi: BJP MP Kangana Ranaut says, "...I want to remind Priyanka Gandhi, who says, 'Leave the old matters, we will not talk about old things, we will not speak about past leaders.' But I want to ask about your mother: she did not have citizenship earlier; she received it in 1983,… pic.twitter.com/HiwNhg0c91
— IANS (@ians_india) December 10, 2025
संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, 'मैं उनकी (राहुल गांधी) यात्रा का हिसाब नहीं रखती, न ही उनके बारे में कोई खबर पढ़ती हूं, लेकिन यह सबको साफ है कि उनकी पार्टी क्यों सिमट गई है, मैं इस तरह के व्यक्ति पर कमेंट नहीं करना चाहती, क्योंकि आप जानते हैं कि उस इंसान में कोई दम नहीं है.'
VIDEO | Parliament winter session: BJP MP Kangana Ranaut on Rahul Gandhi’s Germany visit says, “I don’t keep track of their tours, nor do I read any news about them, because their news is always pointless. So, well, what can I say about their tours? It is very clear to everyone… pic.twitter.com/F1xftbO3Ex
— Press Trust of India (@PTI_News) December 10, 2025
कंगना ने कहा कि मैं उस ब्राजीलियन मॉडल से माफी मांगती हूं जिसके चेहरे का इस्तेमाल करते हुए राहुल गांधी ने वोट चोरी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हर महिला को अपनी गरिमा का अधिकार है. बता दें कि राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि हरियाणा चुनाव में 22 वोटर आइडी पर ब्राजील की मॉडल का फोटो था. इस मॉडल की पहचान लारिसा नेरी के रूप में हुई थी.