menu-icon
India Daily

'राष्ट्र की एकता से ज्यादा मिस वर्ल्ड को लेकर उत्साहित हैं सीएम', ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वाले रेवंत रेड्डी पर बीजेपी का तीखा हमला

तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी की हालिया टिप्पणियों पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है. रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को लेकर सवाल उठाए थे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
CM Revanth Reddy on Operaion Sindoor
Courtesy: X

CM Revanth Reddy on Operaion Sindoor: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की हालिया टिप्पणियों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई ने तीखा हमला बोला है. रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को लेकर सवाल उठाए थे. भाजपा ने इन टिप्पणियों को "गैर-जिम्मेदाराना" और "पाकिस्तान के दुष्प्रचार" के अनुरूप करार दिया है. 

हैदराबाद के निजामपेट में कांग्रेस की 'जय हिंद यात्रा' में रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि, 'मोदी एक पुराना रुपया है, मोदी एक हजार रुपये के अमान्य नोट की तरह हैं. आज इस देश को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत है. अगर राहुल गांधी जैसा कोई नेता इस देश का प्रधानमंत्री होता तो वह इंदिरा गांधी को प्रेरणा के रूप में लेता और काली (माता) के रास्ते पर चलता और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर देता और पीओके को वापस ले लेता.'

रेड्डी ने यह भी मांग की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों को बताएं कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तानी सेना ने कितने राफेल लड़ाकू विमान मार गिराए. इसके अलावा, उन्होंने मोदी सरकार पर बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने और पीओके पर नियंत्रण करने में विफलता का आरोप लगाया. 

भाजपा का पलटवार: "झूठे आख्यान" का आरोप

भाजपा के राज्य मुख्य प्रवक्ता एनवी सुभाष ने रेड्डी की टिप्पणियों को "विचित्र और गैर-जिम्मेदाराना" करार दिया. उन्होंने कहा, "क्या वह एक कल्पना में जी रहे हैं? यहां तक ​​कि एक राष्ट्रीय दैनिक ने भी इस तरह के दावे प्रकाशित किए थे, लेकिन रक्षा मंत्रालय द्वारा तथ्यों को स्पष्ट किए जाने के बाद उन्हें वापस लेना पड़ा था. फिर भी, सीएम इन झूठों को दोहराना चुनते हैं, संभवतः अपनी पार्टी के हाईकमान राहुल गांधी और सोनिया गांधी का पक्ष लेने के लिए, जिनकी बदौलत वह सीएम की कुर्सी पर पहुंचे हैं.'

सुभाष ने यह भी सवाल उठाया कि क्या रेड्डी को भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति कोई सम्मान है. उन्होंने कहा, "यहां तक ​​कि एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे कट्टर भाजपा आलोचक को भी पाकिस्तान के दोगलेपन को उजागर करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है.लेकिन रेवंत रेड्डी, अज्ञानता का आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए, दुश्मन देश के दावों को सही ठहराते दिखते हैं.'

"राष्ट्र के साथ एकजुटता की कमी"

भाजपा प्रवक्ता ने रेड्डी पर राष्ट्र के प्रति एकजुटता की कमी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रेवंत रेड्डी हमारे दुष्ट पड़ोसी पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के समय राष्ट्र के साथ एकजुटता व्यक्त करने की बजाय कल के पहले पन्ने पर मिस वर्ल्ड के साथ दिखने को लेकर अधिक उत्साहित हैं. सुभाष ने दावा किया कि रेड्डी के बयान भारतीय नागरिकों की भावनाओं के बजाय पाकिस्तान के दुष्प्रचार को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने रेड्डी से अपने बयानों पर पुनर्विचार करने और राष्ट्रहित को प्राथमिकता देने की अपील की.