Delhi News: राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनावों को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सभी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आम आदमी पार्टी ने तो पदयात्रा भी निकालनी शुरू कर दी है, वहीं कांग्रेस बूथ लेवल पर अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. वहीं पिछले दो दशकों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने की जद्दोजहद कर रही बीजेपी के लिए यह चुनाव करो या मरो जैसा है. दिल्ली लोकसभा चुनाव में तो बीजेपी शानदार प्रदर्शन करती आई है लेकिन विधानसभा चुनाव में उसे आप से मुंह की खानी पड़ी है. हालिया लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जो हालत हुई है उसके बाद तो बीजेपी के लिए हर कदम पर चुनौती है.
इसी बीच खबर है कि बीजेपी ने जिन पूर्व सांसदों को लोकसभा का टिकट नहीं दिया था, उन्हें पार्टी ने विधानसभा की तैयारी करने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी, परवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी को 2025 की तैयारी करने को कहा है.
हालांकि अभी गौतम गंभीर, डॉ. हर्षवर्धन, हंसराज हंस को लेकर कुछ भी तय नहीं है. 2024 के आम चुनाव में बीजेपी ने उन केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा था जो राज्यसभा सांसद थे. सूत्रों की मानें तो पार्टी उसी तर्ज पर पूर्व सांसदों को विधानसभा का चुनाव लड़ा सकती है.
बता दें कि रमेश बिधूड़ी 2003 से 2013 तक तीन बार तुगलकाबाद से विधायक चुने गए थे, वहीं 2013 में परवेश वर्मा महरौली से विधायक चुने गए थे. वहीं इस बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन के स्थान पर प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी की जगह बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से परवेश वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी और पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से हंसराज हंस की जगह योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया था, सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को ही दोबारा टिकट दिया गया था.