BJP Announced Observers For Rajasthan, MP, Chhattisgarh: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत के साथ जीती भारतीय जनता पार्टी के सामने तीनों राज्यों में सीएम कैंडीडेट के लिए मशक्कत चल रही है. ऐसे में भाजपा ने तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की घोषणा की है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका इलान किया है.
जानकारी के मुताबित राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक के रूप में राजनाथ, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को नामित किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश के लिए मनोहर लाल, के लक्ष्मण और आशा लकड़ा के नाम का ऐलान हुआ है. उधर छत्तीसगढ़ में अर्जुन मुंडा और सर्वानंद सोनेवाल पर्यवेक्षक की भूमिका में होंगे.
खबर अपडेट की जा रही है...