menu-icon
India Daily

Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका, RJD-कांग्रेस के तीन विधायक भाजपा में शामिल

Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका. बिहार में कांग्रेस के 2 विधायक BJP में शामिल RJD का एक विधायक बीजेपी में शामिल.

auth-image
India Daily Live


Bihar Politics: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार में महागठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल बिहार में कांग्रेस के दो विधायक और आरजेडी के एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस से विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है तो वहीं RJD से विधायक संगीता कुमारी भी बीजेपी में BJP में शामिल हो गईं हैं. महागठबंधन को झटका देने के बाद ये तीनों विधायक सदन में सत्ता पक्ष की ओर बैठे हैं.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीनों विधायकों को साथ लेकर विधानसभा पहुंचे थे. बीजेपी में शामिल होने वाले सिद्धार्थ पटना की बिक्रम सीट से, मुरारी प्रसाद गौतम रोहतास जिला की एक सीट से और संगीता देवी मोहनिया विधानसभा से विधायक हैं.

गौरतलब है कि हाल में ही बिहार में फ्लोर टेस्ट के दौरान आरजेडी के तीन 3 विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव ने भी पाला बदल लिया था. सियासी गलियारों में खबर यह भी है कि कांग्रेस के अभी और दो विधायक बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. खबर यह भी है कि आरजेडी के कुछ विधायक भी बीजेपी के संपर्क में हैं.