मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार के दुखद निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. 28 जनवरी 2026 को बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान प्राइवेट प्लेन क्रैश होने से अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरे राज्य और देश को स्तब्ध कर दिया है.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा- 'अजित दादा पवार का जाना बेहद दुखद है. वे जमीन से जुड़े नेता थे, जो हमेशा लोगों की सेवा में आगे रहते थे. उनका निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है.' उन्होंने बताया कि अजित पवार उनके मजबूत और उदार दोस्त थे. 'यह राज्य के लिए बहुत कठिन दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर स्थिति की जानकारी ली है.'
VIDEO | Maharashtra CM Devendra Fadnavis expresses grief over the demise of Deputy CM Ajit Pawar in an aircraft crash. He says, “This morning, a very tragic incident occurred. In extremely unforeseen circumstances, the news of the unfortunate demise of our state’s deputy chief… pic.twitter.com/sKIKJ5FvRW
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2026
फडणवीस ने कहा कि वे और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बारामती जाएंगे, जहां पवार परिवार से मिलकर आगे की कार्रवाई तय करेंगे. शोक की अवधि 28 जनवरी से 30 जनवरी तक रहेगी. इस दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. राज्य में सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है. अजित पवार के अंतिम संस्कार में राज्य स्तर पर सम्मान दिया जाएगा.
अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के बड़े चेहरे थे. वे कई बार उपमुख्यमंत्री रह चुके थे- पृथ्वीराज चव्हाण, देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में. बारामती से उनका गहरा जुड़ाव था, जहां उन्होंने विकास कार्यों को बढ़ावा दिया. 2023 में उन्होंने एनसीपी में बगावत कर पार्टी का बड़ा हिस्सा अपने साथ लिया और महायुति सरकार में शामिल हुए.
Shri Ajit Pawar Ji was a leader of the people, having a strong grassroots level connect. He was widely respected as a hardworking personality at the forefront of serving the people of Maharashtra. His understanding of administrative matters and passion for empowering the poor and… pic.twitter.com/mdgwwGzw4R
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2026
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- 'अजित पवार जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है. वे मेहनती और जनसेवक नेता थे. महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं.' कई अन्य नेताओं जैसे राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, ममता बनर्जी ने भी शोक जताया. एनसीपी में शोक की लहर है, शरद पवार, सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार परिवार सहित बारामती पहुंच रहे हैं. यह हादसा जिला परिषद चुनावों से ठीक पहले हुआ, जहां अजित पवार चार जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे थे. जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) कर रही है.