Bihar Floor Test: बिहार में आज कयामत की रात है. कल यानी 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी गठबंधन सरकार का बहुमत सिद्ध करेंगे. इसी बीत पहले खबर आई थी कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 4 विधायक लापता है. उनके मोबाइल फोन भी बंद हैं. अब ऐसी ही खबर लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी से आ रही है. दावा किया जा रहा है कि आरजेडी विधायक चेतन आनंद गायब हैं. उनके भाई अंशुमन आनंद ने थाने में उनको लेकर शिकायत भी दर्ज कराया है.
अंशुमन आनंद ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके बड़े भाई विधायक चेतन आनंद कल यानी शनिवार से लापता है. उन्होंने मीडिया को बताया है कि भइया कल (10 फरवरी) एक बैठक में जाने की बात कहकर घर से निकले थे. इसके बाद वे घर नहीं लौटे हैं.
उन्होंने कहा कि फोन पर आखिरी बार बात करने पर उन्होंने शाम तक आने के लिए कहा था, लेकिन वे नहीं आए. कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चेतन आनंद को आखिरी बार तेजस्वी यादव के साथ देखा गया था. चेतन आनंद बिहार के बाहुबली आनंद मोहन सिंह के बड़े बेटे हैं.
#WATCH | Patna, Bihar: Heavy police force deployed outside former Deputy CM Tejashwi Yadav's residence. More details awaited. pic.twitter.com/gp7rTt4tFE
— ANI (@ANI) February 11, 2024
बिहार में सियासी घमासान के बीच न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से बताया गया है कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर पर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. हालांकि फोर्स की तैनाती का मकसद अभी सामने नहीं आया है. उधर, तेजस्वी यादव के घर के बाहर भारी संख्या में आरजेडी समर्थक भी पहुंचे हैं. वे लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.